देश के सबसे बड़े बिजनेस अनिल अंबानी की पत्नी Tina Ambani संजय दत्त को दे बैठी थी दिल, करना चाहती थी शादी

बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसके बारे में आए दिन एक से एक खुलासा देखे जाते है और कोई ना कोई नया रिश्ता सामने आता रहता है। जिसके चलते बॉलीवुड के नामी अभिनेता चर्चा का विषय बने बन जाते हैं। ऐसी ही एक लव स्टोरी सामने आई है जो किसी और कि नहीं बल्कि बॉलीवुड के नामी अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) और भारत के सबसे बड़े बिज़नेस मैन में से एक अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani )की है। चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए आपको Anil Ambani और Tina Ambani की लव स्टोरी के बारे में बताते है।

Tina Ambani करती थी संजय बाबा से बेशूमार प्यार

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला | Tina Munim Birthday, Bollywood Actress Life Facts And Detail About

संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड के बहुत बड़े और नामी अभिनेता है जिन्हें आज के समय मे पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है। संजय दत्त का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक तरफा नाम चलता है। संजय दत्त के निजी जीवन के बारे में बात करें तो बता दें इनके जीवन काफी लड़किया आई है और काफी लड़किया गई है लेकिन इनमें से कुछ ही लड़किया ऐसी थी जिन पर संजय दत्त पूरी तरह दीवाने थे और ऐसी ही एक अभिनेत्री टीना मुनीम उर्फ टीना अंबानी (Tina Ambani) भी थी जो कि इस समय अंबानी परिवार की छोटी बहू है।

When Sanjay Dutt Revealed How His Once Gf Tina Munim Had Taken His Mother, Nargis' Place In His Life

दरअसल संजू बाबा (Sanjay Dutt)और टीना अंबानी (Tina Ambani) की प्रेम कहानी के चर्चे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में थे जिसके चलते आज भी लोग इनकी प्रेम कहानी के बारे में जानते है। संजू बाबा पूरी तरह टीना मुनीम के दीवाने थे और टीना से शादी तक करना चाहते थे लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नही था और रातों-रात ये रिश्ता समाप्त हो गया और दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। आइए आपको बताते है कि दोनों की प्रेम कहानी के बारे में डिटेल।

इस फिल्म से शुरु हुआ संजय और टीना का अफेयर 

Bollywood Stor Sanjay Dutt Reveal How Madley He Is In Love With Tina Munim

बता दें टीना अंबानी (Tina Ambani) का नाम शादी से पहले संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ भी जुड़ चुका है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) और टीना अंबानी (Tina Ambani) का इश्क शुरू हुआ इनकी पहली फिल्म ‘रॉकी ‘ से. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे।  जिसके बाद दोनों की नजदीकिया बढ़ीं और प्यार में तब्दील हो गई। लिहाजा संजय (Sanjay Dutt) की ड्रग्स लेने की आदत की वजह से टीना (Tina) ने संजय से दूरियां बना लीं।

संजय दत्त करना चाहते थे टीना से शादी

देश के सबसे बड़े बिजनेस अनिल अंबानी की पत्नी Tina Ambani संजय दत्त को दे बैठी थी दिल, करना चाहती थी शादी

संजय दत्त और अभिनेत्री टीना अंबानी (Tina Ambani) की लव स्टोरी किसी से छुप्पी नहीं है। दोनों एक-दूसरे के प्यार में काफी दीवाने थे। इतना ही नहीं संजय दत्त ने तो टीना को अपने घर की बहू बनाने का सोच लिया था लेकिन फिर एक बार संजू बाबा को उनकी गर्लफ्रैंड टीना ने अपने होशो-आवाज़ खोते हुए देखा और उस समय संजू बाबा ने गलत चीज का सेवन कर रखा था जिसके चलते वह बिल्कुल भी होश में नही थे। इसी के चलते टीना मुनीम ने संजय दत्त से दूरिया बना ली और कुछ समय बाद टीना मुनीम ने अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनिल अंबानी से शादी कर ली और अंबानी परिवार की बहू बन गई।