Anil Arora Was Not Happy With Malaika Arora-Arjun'S Relationship!

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल अरोड़ा को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें, उन्होंने कथित तौर पर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी। अब इन सबके बीच खबरे आ रही है कि बेटी मलाइका के अर्जुन मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2018 में उन्होंने डेटिंग शुरू की थी, तब से दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सीक्रेट नहीं रखा।

दोनों के बीच 12 साल उम्र का फासला है। इस वजह से उन्हें बहुत ट्रोल किया गया, लेकिन दोनों ने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया और हमेशा ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। फिलहाल, जब से मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें आई हैं, तब से दोनों साथ में स्पॉट नहीं हुए हैं।

 Malaika Arora और अर्जुन के रिश्ते से परेशान हुए 

मलाइका-अर्जुन के रिश्ते से खुश नहीं थे अनिल अरोड़ा! खान परिवार से रिश्ता टूटने पर रहते थे दुखी, नहीं चाहते थे जीना!

अनिल अरोड़ा ने इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह चाहते थे कि मलाइका अरोरा ( Malaika Arora ) और खान परिवार के बीच के रिश्ते बेहतर बने रहें। इस रिश्ते में आए बदलावों ने उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया, जिससे वह काफी तनाव में रहते थे। हालांकि, इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और अधिकतर यह बातें मीडिया में अफवाहों पर आधारित थीं।

Malaika Arora ने अर्जुन कपूर को 6 साल किया डेट 

मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) और अर्जुन कपूर पिछले 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2018 में उन्होंने डेटिंग शुरू की थी, तब से दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सीक्रेट नहीं रखा। दोनो के बीच 12 साल उम्र का फासला है। इस वजह से उन्हें बहुत ट्रोल किया गया, लेकिन दोनों ने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया और हमेशा ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। फिलहाल, जब से मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें आई हैं, तब से दोनों साथ में स्पॉट नहीं हुए हैं।

RBI ने 14 डिजाइन के 10 रुपए के सिक्कों को दी मान्यता, लेने से इंकार करने पर हो सकती है इतनी साल की सजा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...