Anil Arora'S Both Daughters Were Not With Him Even At The Last Moment
Anil Arora's both daughters were not with him even at the last moment

Anil Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें, उन्होंने कथित तौर पर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी। घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बता दें, अनिल की मौत के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें बताया गया है कि अनिल मलाइका और अमृता से अलग रहते  थे। उन्होंने दोनों बहनों से बचपन में दूरी बना लगी थी। फिलहाल एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोरा (Anil Arora) ने सुसाइड क्यों किया इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। बता दें कि मलाइका अरोड़ा जब 11 साल की थीं, जब उनके पिता अनिल अरोड़ा और मां जॉयस पॉलीकार्प का तलाक हो गया था।

दोनों बेटियों से अलग रहते थे Anil Arora

Anil Arora'S Both Daughters Were Not With Him Even At The Last Moment
Anil Arora’S Both Daughters Were Not With Him Even At The Last Moment

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा (Anil Arora) लाइमलाइट से काफी दूर रहते थे। उन्हें दोनों बेटियों मलाइका और अमृता के साथ बहुत कम बार ही पब्लिकली स्पॉट किया जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अरोड़ा को अपनी बेटी मलाइका अरोड़ा का बॉलीवुड में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था।

इस वजह से वो अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता से अलग रहना पसंद करते थे। वहीं माता-पिता के तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा भी अपनी मां और बहन के साथ मुंबई के चेंबूर इलाके में शिफ्ट हो गई थीं।

सुसाइड करने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं

Anil Arora'S Both Daughters Were Not With Him Even At The Last Moment
Anil Arora’S Both Daughters Were Not With Him Even At The Last Moment

बता दें कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा (Anil Arora)  इंडियन नेवी में रह चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल 2023 में उन्हें खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी हेल्थ पर कोई अपडेट नहीं आया था। बताया जाता है कि मलाइका बीते दिनों मंगलवार को ही अपने पिता और मां से मिलने पहुंची थीं। अगले ही दिन आज सुबह एक्ट्रेस के पिता ने सुसाइड कर ली। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े : पिता की मौत से टूटी मलाइका अरोड़ा और अमृता, नहीं चाहती दुनिया में जीना, रोते- बिलखते हुए VIDEO हुआ वायरल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...