Anil Kapoor : अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। अनिल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। अनिल कपूर का झक्कास लुक यानी काली घनी मूंछों वाला लुक काफी पॉपुलर है। अनिल कपूर ने अपने लंबे करियर में कई फिल्मों में काम किया है। वो छोटे पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी नजर आने लगे हैं।
वैसे तो अनिल कपूर में कोई बदलाव नहीं आया है। वही फिट, स्मार्ट और शानदार लुक, जिसकी एक अहम वजह उनकी मूंछें भी हैं। आपको शायद ही कोई ऐसी फिल्म याद होगी जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपनी मूंछें साफ करवाई हों, सिवाय एक फिल्म के।
फिल्म लम्हें के लिए Anil Kapoor ने मुंडवाई मूंछे
अनिल कपूर को आपने अक्सर मूंछों के साथ देखा होगा, उन्हें अपनी मूंछों से बेहद लगाव है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें उन्होंने अपनी प्यारी मूंछों की कुर्बानी दे दी थी। 1991 में रिलीज हुई अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘लम्हे’ को दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए अनिल कपूर ने अपनी मर्जी से मूंछें मुंडवा ली थीं।
फिल्म लम्हे में श्रीदेवी डबल रोल में थीं। ये एक ऐसा डबल रोल था जिसमें श्रीदेवी ने मां और बेटी दोनों का किरदार निभाया था। मां के रोल में अनिल कपूर श्रीदेवी के दीवाने हैं और जब श्रीदेवी बेटी के तौर पर पर्दे पर आती हैं तो वो अनिल कपूर कि दीवानी हो जाती हैं।
Anil Kapoor की फिल्म के डायरेक्टर ने किया था खुलासा
इस कॉन्सेप्ट को सुनते ही अनिल कपूर (Anil Kapoor) किसी भी कीमत पर ये फिल्म करना चाहते थे। एक श्रीदेवी के साथ उम्र में छोटा और उनसे कई साल बड़े दिखना एक बड़ी चुनौती थी। इसके बारे में खुद फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने बताया था कि कैसे उन दिनों अनिल कपूर ने इस रोल के लिए मूंछें मुंडवाकर उनके ऑफिस आए थे। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘जब अनिल कपूर ‘लम्हे’ के लिए आए और मुझसे मिले तो उन्होंने अपनी पसंदीदा मूंछें मुंडवा ली थीं और वो भी अपने करियर में पहली बार ऐसा किया था। मुझे हमेशा लगता था कि वो बहुत अच्छे एक्टर हैं। और ‘लम्हे’ में उन्होंने कमाल का काम किया.’
श्रीदेवी के साथ फिल्म करने के लिए थे उत्साहित
दरअसल अनिल (Anil Kapoor) लम्हे करने के लिए काफी उत्साहित थे और वो हर कीमत पर यश की फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यश चोपड़ा ने पहले अनिल को लम्हे के लिए मना कर दिया था और कहा था कि उनका लुक फिल्म के लिए फिट नहीं है. लेकिन बाद में अनिल ने अपनी मूंछें कटवा लीं और अपने क्लीन शेव लुक की कुछ तस्वीरें यश को भेजीं. जिसे देखकर वो काफी प्रभावित हुए और रोमांटिक ड्रामा लम्हे के लिए उनकी कास्टिंग फाइनल हो गई.
खुद Anil Kapoor ने भी किया था इस बात का जिक्र
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने एक बार ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने दो फिल्मों के लिए अपनी मूंछें हटा दी थीं. रितेश देशमुख को दिए इंटरव्यू में अनिल कपूर ने कहा था, ‘मैंने दो फिल्मों के लिए अपनी मूंछें हटाई थीं, दुर्भाग्य से फिल्म भी साफ हो गई.’ हालांकि अनिल कपूर ने बिना मूंछ वाली अपनी दूसरी फिल्म का नाम नहीं बताया, लेकिन वो (Anil Kapoor) सलमान खान के साथ फिल्म सलाम-ए-इश्क में भी बिना मूंछ के नजर आए थे.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी ने क्रिकेट के बाद राजनीति में किया डेब्यू, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी