Anil-Kapoor-This-Hit-Hero-Of-Bollywood-Is-A-Hair-Shop

Anil Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है। एक्टर ने साल 1980 में तेलुगु फिल्म वामसा वृक्षम से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्म वो सात दिन में ब्रेक मिला और यहां से उनका एक्टिंग करियर चल निकला। इस फिल्म में वह दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ नजर आए थे।

जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। जिसके बाद उन्होंने कई छोटे-छोटे रोल निभाकर खुद को साबित किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) में एक ऐसी चीज थी जो सभी को खटकती थी।

Anil Kapoor को बालों के लिए किया गया ट्रोल

Anil Kapoor
Anil Kapoor

अनिल कपूर (Anil Kapoor) की एक्टिंग के तो सभी दीवाने थे। लेकिन एक्टर की एक चीज थी तो सभी को काफी खटकती थी। दरअसल उस दौर में अनिल कपूर की चेस्ट और बॉडी पर काफी ज्यादा बाल होते थे। जिसकी वजह से उनका काफी बातें भी सुननी पड़ती थी। जिस वजह से कई एक्ट्रेस तो उनके साथ काम करने के लिए भी मना कर देती थीं। उनके बालों की वजह से लोग उनका मजाक भी बनाते थे। कई स्टार्स ने तो उन्हें बॉडी शेव कराने की सलाह भी दे डाली थी। जिस पर अनिल कपूर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था।

Anil Kapoor ने ट्रोलर्स को दिया था करारा जवाब

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) 

अनिल कपूर (Anil Kapoor) कई पुरुषों के लिए फिजिकल कॉन्फिडेंस का स्त्रोत रहे हैं, जिन्हें उनके शरीर में बालों के लिए काफी ट्रोल किया जाता था। अनिल कपूर ने ये साबित किया कि आप चाहें जैसे भी हो आपको कॉन्फिडेंट रहना चाहिए। कुछ बेदाग अभिनय कौशल रखने के अलावा, अनिल कपूर अपने मजबूत और दृढ़ स्वभाव के लिए फेमस हैं। एक्टर ने उन ट्रोल्स पर रिएक्शन दिए थे जिन्होंने उनके शरीर के बालों के लिए उनका मजाक उड़ाया था।

अरबाज खान के चैट शो में अपनी प्रेजेंस के दौरान अनिल कपूर ने ट्रोल्स को चुप करा दिया और कहा, “आज मैं मुंडन करा के आया हूं, आपके शो पर। आजकल ट्रांसप्लांट बहुत चल रहा है, जिसे बाल चाहिए…ले लो।”

इस फिल्म में नजर आएंगे Anil Kapoor

Anil Kapoor
Anil Kapoor

अनिल कपूर (Anil Kapoor) को इंडस्ट्री का सबसे फिट एक्टर कहा जाता है। 67 साल की उम्र में एक्टर बॉलीवुड के नये स्टार्स को टक्कर देते हैं। अनिल कपूर 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह एक एक्टर होने के साथ निर्माता भी हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ अंतर्रास्ट्रीय फिल्मों और टेलीविजन श्रंखलाओं में भी काम किया है।

वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाली फिल्म सूबेदार की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी हैं। फिल्म की कहानी को सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर ने लिखा है।

ये भी पढ़ें: जीरो फिगर की चाहत में रोटी-पानी छोड़ चुकी हैं इन एक्ट्रेसेस को हुई गंभीर बीमारी, एक की तो किडनी ने छोड़ा साथ