Anil Kapoor'S Laadli'S Movie Banned In Pakistan
Anil Kapoor's Laadli's movie banned in Pakistan

Film: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पाकिस्तान और भारत में काफी तनाव पैदा हो गया है. इससे लोगों में काफी गुस्सा है. इस हमले नहीं कइयों का घर उजाड़ दिया. इस हमले के बाद से पाकिस्तान ने अनिल कपूर की लाड़ली के फिल्म पर रोक लगा दी है.

पाक सेंसर बोर्ड ने यह प्रतिबंध फिल्म (Film) के कथित विवादित विषय के कारण लगाया है. तो चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

युवाओं में गलत संदेश

Dhanush And Sonam Kapoor Film 'Raanjhanaa'
Dhanush And Sonam Kapoor Film ‘Raanjhanaa’

धनुष और सोनम कपूर स्टारर फिल्म (Film) रांझणा को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. कारण यह था कि फिल्म में जोया नाम की एक मुस्लिम लड़की का एक हिंदू लड़के के साथ अफेयर दिखाया गया था. यह फिल्म पहले पाकिस्तान में रिलीज होने वाली थी, हालांकि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने वितरक को पत्र लिखकर कहा था कि हिंदू-मुस्लिम प्रेम कहानी होने के कारण इससे युवाओं में गलत संदेश जाएगा।

Also Read…जीत के बाद कहां गायब हो जाते हैं इस IPL टीम के खिलाड़ी? वॉशरूम में होती है ‘सीक्रेट पार्टी’

इन फिल्मों को भी किया बैन

यह बड़ा फैसला आतंकी हमले के बाद लिया गया, लेकिन इससे पहले भी हमारा पड़ोसी देश कई बार अजीबोगरीब कारणों से भारतीय फिल्मों (Film) को अपने देश में रिलीज होने से रोक चुका है. इसमें फैंटम, जॉली एलएलबी 2, पैडमैन और रेस 3 जैसी 36 फिल्में शामिल हैं.

ऐसी कई फ़िल्में हैं जिन पर पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि उनमें पाकिस्तानियों को पराजित दिखाया गया है. कुछ फ़िल्मों पर हिंदू-मुस्लिम प्रेम कहानी दिखाने, पैड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने या राष्ट्रगान या तिरंगा दिखाने के कारण प्रतिबंध लगाया गया था।

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध

मालूम हो कि आजादी के बाद पाकिस्तान में भारतीय फिल्में दिखाई जाती थीं, लेकिन 1965 के युद्ध के बाद वहां भारतीय फिल्मों (Film) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान यह प्रतिबंध हटा लिया गया था. इसके बाद से पाकिस्तान में सिर्फ चुनिंदा भारतीय फिल्में ही दिखाई जाती हैं. बता दें की 2016 में उरी हमले के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

यही वजह थी कि माहिरा खान और फवाद खान जैसे कलाकारों को कई भारतीय फिल्में छोड़नी पड़ीं। वर्ष 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि राजनीतिक तनाव के कारण कलाकारों को दंडित नहीं किया जा सकता।

Also Read…कोलकाता नाइट राइडर्स ने फतह किया दिल्ली का किला, घर में घुसकर दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से चटाई धूल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...