Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी को ‘एनिमल’ फिल्म से एक्ट्रेस के तौर पर बड़ी पहचान मिली। एनिमल (Animal) में उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संंग कई इंटीमेट सीन भी दिए थे जिनकी खूब चर्चा हुई इस फिल्म के बाद से एक्ट्रेस को नेशनल क्रश का टैग मिला। इस फिल्म के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है। हालांकि, कुछ लोगों ने इंटीमेट सीन को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया। लेकिन एनिमल के बाद से तृप्ति डिमरी का करियर पीक पर है उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट है लेकिन एक्ट्रेस की फिल्मों के साथ फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को लेकर भी उत्सुक रहते हैं।
फ्यूचर हसबैंड को लेकर बोलीं Tripti Dimri
https://www.instagram.com/p/C0_vtcsJ1-x/?utm_source=ig_web_copy_link
अपने एक नए इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने अपने मैरिज प्लांस और फ्यूचर हसबैंड के बारे में बात की। शादी के सवाल पर तृप्ति बोली अभी तो शादी का मैंने कुछ सोचा नहीं है। हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसा हसबैंड चाहिए तृप्ति बोली मैं ज्यादा कुछ सोचा नहीं है लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरा पति एक अच्छा इंसान हो।
बता दे की तृप्ति डिलीवरी का नाम अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के भाई सॉन्ग भी जुड़ चुका है एक्ट्रेस को लेकर ऐसी चर्चा भी थी कि वह अनुष्का के भाई सॉन्ग रिश्ते में थी लेकिन लंबे समय की डेटिंग के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था ब्रेकअप के बाद तृप्ति डिग्री को लेकर ऐसी चर्चा है कि वह इन दोनों बिजनेसमैन सम मर्चेंट (Sem Merchant) को डेट कर रही है हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को भी कंफर्म नहीं किया है।
तृप्ती डिमरी वर्कफ्रंट
https://www.instagram.com/p/C2HHoJzpCyG/?utm_source=ig_web_copy_link
तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने इंडस्ट्री में 8 साल पहले डेब्यू किया था। पोस्टर बॉयज़,लैला मजनू, कला जैसी फिल्में कर चुकीं तृप्ति को एनिमल फिल्म से पॉपुलैरिटी मिली है। वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति एनिमल के बाद इसके सीक्वल एनिमल पार्ट 2 में भी दिखेंगी। रिपोर्ट से कि वह कार्तिक आर्यन के साथ आशिक 3 में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: शिखर धवन के जीवन में आई नई लड़की, जल्द ही कर सकते हैं दूसरी शादी