Aniruddh-Acharya-Got-Angry-At-Bollywood-Said-It-Is-Promoting-Wrong-Things-For-Money-Took-A-Jibe-At-Big-B

Aniruddh Acharya: आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्ध आचार्य के लाखों भक्त हैं। वह लोगों को अपनी कथा के माध्यम से जीवन जीने की राह दिखाते हैं। अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) को उनकी बातों के लिए कई बार ट्रोल भी किया जाता है। अब वह टीवी के पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड में नजर आएंगे। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान खान-पान, सोशल मीडिया और युवाओं पर बॉलीवुड के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया।

लाफ्टर शेफ में नजर आएंगे Aniruddh Acharya

अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) कलर्स टीवी पर आने वाले शो फन अनलिमिटेड में नजर आने वाले हैं। “लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड में अपने अनुभव को उन्होंने कहा, लाफ्टर शो के लोग और कलर्स टीवी के सभी कर्मचारी बहुत अच्छे हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं। वह अपने कार्यक्रम के माध्यम से समाज के साथ-साथ धर्म को भी जोड़ रहे हैं। शो के माध्यम से हम हंसी के साथ धर्म से जुड़ सकते हैं। इसलिए सभी को यह शो जरूर देखना चाहिए।” शो में अपनी पसंदीदा जोड़ी को लेकर उन्होंने बताया, “हर कोई बढ़िया है। कृष्णा, सुदेश और भारती विशेष रूप से बढ़िया हैं। लोगों को अपने साथ जोड़ने और उन्हें आकर्षित करने की उनकी अनूठी शैली शो में उनके प्रदर्शन को अलग बनाती हैं।”

टीवी पर आने से डर रहे थे Aniruddh Acharya

Aniruddh Acharya
Aniruddh Acharya

अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) ने टीवी पर अपने पहले अनुभव को लेकर कहा, “शुरू में मुझे थोड़ा डर लगा, फिर मैं ठीक हो गया। मैं अब इसके बारे में सोचता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं लोगों को थोड़ा और हंसा सकता था, लेकिन यह टेलीविजन पर मेरा पहला अनुभव था। इसलिए मैं सोच रहा था कि मुझे क्या कहना चाहिए और क्या नहीं। मैं यह भी सोच रहा था कि कुछ ऐसा न कह दूं जिससे किसी को ठेस पहुंच जाए। शुरू में मुझे इन बातों का डर था, लेकिन फिर मैंने खुलकर बात की।” खुद अपना शो करने को लेकर उन्होंने कहा, “चैनल ने मुझे बुलाया और मेरी मौजूदगी का एहसास कराया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। जब मुझे बेहतर अवसर मिलेगा तो मैं और भी बेहतर करूंगा क्योंकि अब मैं खुल चुका हूं। बाकी सभी सितारे प्रतिभाशाली हैं और अच्छा कर रहे हैं।”

कैसा भोजन पसंद करते हैं Aniruddh Acharya

Aniruddh Acharya
Aniruddh Acharya

अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) ने अपनी दिनचर्या और खानपान से संबंधित सवालों पर जवाब देते हुए कहा, “मैं ज्यादातर सादा खाना खाता हू। शो में मैं मखाने की खीर बनाता हूं। हम सभी को सेहतमंद खाना खाना चाहिए। जो भी चीज हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है, उसे हमें घर पर भी नहीं खाना चाहिए। वहीं सोशल मीडिया पर अपने वीडियो वायरल होने पर उन्होंने कहा, यह अच्छा लगता है। समाज और युवाओं को इससे अच्छी बातें सीखने को मिलती हैं। धर्म सबके लिए है, भले ही आज का युवा इससे सहमत हो या न हो। यही कारण है कि मैं लाफ्टर शेफ में गया ताकि मेरे साथ खाने के साथ-साथ धर्म के बारे में भी बातचीत हो सके।”

गलत चीजों को बढ़ावा दे रहा है बॉलीवुड – Aniruddh Acharya

Aniruddh Acharya
Aniruddh Acharya

बॉलीवुड के आदिपुरुष और कृष्ण की उपाधि को लेकर अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) ने कहा, बॉलीवुड को एक नया मोड़ लेने और बदलाव की जरूरत है। बॉलीवुड लगभग हर चीज को बढ़ावा देता है। वह यह नहीं देखते कि वे गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैंं। गुटखा, सिगरेट और शराब को बढ़ावा दे रहे हैं। वे पैसे के लिए गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। ये सुपर-डुपर स्टार्स चाहे अमिताभ बच्चन हो या और कोई, लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं और सीखते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “पैसे की खातिर आपको इन सबको बढ़ावा नहीं देना चाहिए। क्योंकि हमारे युवा उन्हें देखकर गलत दिशा में चले जाते हैं। हमें खुद को गलत चीजों से बचाना होगा। आप समाज के लिए एक प्रेरणा हैं और लोग आपके दिखाए रास्ते पर चलते हैं चाहे वह सही हो या गलत। यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे सही रास्ता दिखाएं न कि गलत। इसलिए, उन्हें थोड़ा बदलने की जरूरत है। जब अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) से आखिरी सवाल पूछा गया कि क्या हम आपको आधुनिक युग के गुरुजी कह सकते हैं? इस सवाल के जवाब महाराज ने हां, कहकर दिया।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय का डॉक्टर बॉयफ्रेंड बना तलाक की वजह, अब अभिषेक बच्चन उठाने जा रहे हैं ये बड़ा कदम 

कोच बनते ही गौतम गंभीर ने दिखाई मनमानी, नीदरलैंड के इस दिग्गज को कोचिंग स्टाफ में लाने के लिए जय शाह से भिड़े