Anjali-Arora-Married-This-Bjp-Leader-At-The-Age-Of-24-Herself-Told-The-Truth-Of-Her-Relationship

Anjali Arora: सोशल मीडिया सेंसेशन और कच्चा बादाम गर्ल अजंलि अरोड़ा (Anjali Arora) अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अजंलि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अजंलि अपने बॉयफ्रेंड आकाश सनसनवाल के साथ रोमांटिक फोटोज भी शेयर करती हैं। हाल ही में अजंलि अरोड़ा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया जिसके बाद उनकी शादी को लेकर कयास शुरू हो गए हैं। अजंलि ने 1 अप्रैल 2024 को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसके बाद से फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर खलबली मच गई है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora ने रचाई शादी?

कच्चा बादाम गर्ल अजंलि अरोड़ा ने 24 साल की उम्र में ही इस Bjp नेता से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर खुद किया ऐलान

बता दें कि अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश सनसनवाल के साथ शादी का एक पोस्ट शेयर किया था। जिसे देखकर फैंस ये कयास लगाने लगे कि अजंलि ने शादी कर ली है। लेकिन पोस्ट शेयर करने के अगले ही पल में वीडियो शेयर कर अंजलि ने इसकी सच्चाई बताई और कहा कि वह शादी नहीं कर रही हैं। उन्होंने 1 अप्रैल के दिन लोगों का अप्रैल फूल बनाया और फैंस के साथ बड़ा वाला प्रैंक किया है। अंजलि ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कैसा लगा मेरा मजाक?’ और हंसने वाला इमोजी लगाया।

Anjali Arora को फैंस ने दी बधाई

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने वीडियो में कहा कि, ‘मुझे माफ कीजिए लेकिन अप्रैल फूल बनाने का हमारा मिशन कामयाब हो गया। मुझे फैंस के बधाई के बहुत सारे मैसेज आ रहे थे इसलिए मैंने बिना देर किए सबको सच बता दिया। जी हां ये सच है कि हम दोनों की कोई शादी नहीं हो रही है। मेरा फिलहाल शादी करने का कोई भी प्लान नहीं है।’ हालांकि देखने वाली बात होगी कि वो कब शादी का फैसला लेती हैं।

चूमा माथा, गाल पर किया KISS, रियान पराग की मां ने बेटे को पहनाई ऑरेंज कैप, VIDEO हुआ वायरल

कौन हैं Anjali Arora के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल

बता दें कि अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल पेशे से एक डिजिटल क्रिएटर हैं। वह इस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर रील्स और फोटोज शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं वह इंस्टाग्राम पर बीजेपी का हैंडल भी चलाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लग्जरी लाइफस्टाइल के मामले में वह बॉलीवुड को भी कड़ी टक्कर देते हैं।

ये भी पढ़ें: वानखेड़े में रची गई रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश! गेट पर फाड़े गए हिटमैन के पोस्टर, फैंस का टुटा दिल