Anjali-Chauhan-Boyfriend-Threatened-This-Famous-Influencer-To-Leak-Private-Photos-Demanded-Crores-Of-Rupees

Anjali Chauhan: सोशल मीडिया की एक फेमस इन्फ्लुएंसर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की निवासी यट्यूबर ने अपने प्रेमी पर ब्लैकमेलिंग कर 1.55 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। यूट्यूबर ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि स्थानीय कस्बे के आजाद नगर निवासी विक्की शर्मा से उसका अफेयर था। आरोप है कि विक्की ने उससे पैसे की मांग की और ना देने पर सारे फोन कॉल और फोटो वायरल करने की धमकी दी है। हालांकि कुछ लोगों के मन में अभी भी ये सवाल है कि आखिर कौन हैं ये फेमस इन्फ्लुएंसर? चलिए आपको बताते हैं उसके बारे में।

कौन है फेमस इन्फ्युएंसर अंजलि चौहान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Chauhan (@anjali_chauhan.777) 

फेमस इन्फ्लुएंसर की बात करें तो ये अंजलि चौहान (Anjali Chauhan) है। जी हां, इंटरनेट पर अंजलि अपनी वीडियो को लेकर बेहद पॉपुलर हैं। उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजलि ने टिकटॉक पर वीडियो बनाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इंटरनेट पर अंजलि बेहद पॉपुलर हैं। जब अंजलि ने वीडियो बनाना शुरू किया था, तो उस वक्त छोटे मोबाइल फोन यूज करती थी। हालांकि उनके वीडियो लोगों को बेहद पसंद आते थे और यूजर्स उनके हाव-भाव की तुलना माधुरी दीक्षित से करते थे, जिसकी वजह से उनकी फैन-फॉलोइंग बढ़ने लगी और वो इंटरनेट का एक फेमस चेहरा बन गईं।

इस वजह से चर्चा में हैं Anjali Chauhan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Chauhan (@anjali_chauhan.777) 

हालांकि इन दिनों (Anjali Chauhan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यूट्यूबर का दावा है कि उनके साथ ठगी हुई है। अंजलि ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि विक्की शर्मा नाम के एक शख्स संग वो रिलेशन में थीं। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और शुरू में दोनों लंबी-लंबी बातें करते थे, लेकिन विक्की बहुत शातिर है और उसने अंजलि संग बात करते हुए कॉल रिकॉर्डिंग की।

कुछ दिनों बाद विक्की ने अंजलि से रुपयों की मांग की। हालांकि जब अंजलि ने उसे रुपये देने से मना किया, तो विक्की ने अंजलि को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि अगर वो उसे रुपये नहीं देगी, तो वो अंजलि की कॉल रिकॉर्डिंग और प्राइवेट फोटोज वायरल कर देगा।

भारत को मिली एक और वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी, अक्टूबर में होगा टूर्नामेंट, जारी हुआ शेड्यूल

Anjali Chauhan ने दर्ज करवाया केस

(Anjali Chauhan) का कहना है कि उसे डर था कि कहीं विक्की सच में उसके प्राइवेट फोटोज वायरल न कर दें। तो उसने विक्की को रुपये देने शुरू किए। यूट्यूबर ने अपनी छवि बचाने के लिए उसको धीरे-धीरे 95 हजार रुपये भी दे दिए। यही नहीं विक्की ने 60 हजार का मोबाइल खरीदा जिसका भुगतान भी मैंने ही किया। इन सबके बावजूद उसके प्रेमी ने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया और दोबार परेशान करने लगा। हालांकि अब अंजलि ने इस पर सख्त होते हुए थाने में तहरीर देकर विक्की पर केस दर्ज करवा दिया है और कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: ओलंपिक में बिना पदक जीते विनेश का दिमाग पहुंचा सातवें आसमान पर, एक विज्ञापन के लिए कंपनियों से वसूल रहीं मोटी रकम

"