Ankita-Lokhande-Is-The-Owner-Of-Crores-Of-Rupees
ankita-lokhande-is-the-owner-of-crores-of-rupees

Ankita Lokhande: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों खूब लाइमलाइट में छाई हुई हैंं। अंकित भले ही बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का किताब अपने नाम नहीं कर पाई हों लेकिन वह इस सीजन की फेमस कंटेस्टेंट जरूर बनीं है। अंकिता के फैंस को लगता है कि वह इस शो को जीतना डिस्टर्ब करती थींं। वही कुछ लोग ऐसा नहीं मानते। बता दे कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इस सीजन की सबसे हाईएस्ट पैड कंटेस्टेंट थींं। उन्होंने बिग बॉस के मेकर से एक हफ्ते के लिए 12 लख रुपए वसूले थे।

Ankita Lokhande जीती हैं लग्जीरियस लाइफस्टाइल

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बेहद लग्जरियस लाइफ जीती है उनकी लाइफ स्टाइल किसी बड़े सेलेब से कम नहीं है। एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ की हर अपडेट इंस्टाग्राम पर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती रहती है। बता दें कि एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने करियर की शुरुआत की थी इस सीरियल में उन्होंने 7 साल तक काम किया था इसके अलावा मैं कहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

बिजनेसमैन विक्की जैन संग रचाई है शादी

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बिजनेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) से दिसंबर 2021 में शादी की थी। जानकारी के मुताबिक अंकित अपने पति विक्की जैन के साथ मुंबई के एक आलीशान 8 बीएचके घर में रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकी ने शादी के तोहफे में अंकिता को मालदीप में एक प्राइवेट विला भी गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 50 करोड रुपए बताई जाती है। वही एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी गिफ्ट देने के मामले में पति विक्की जान से पीछे नहीं है खबर है कि उन्होंने विक्की को एक प्राइवेट या तोहफे में दिया है जिसकी कीमत 8 करोड रुपए है।

25 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालकिन है अंकिता लोखंडे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की अकेले की नेटवर्क करीब 25 करोड रुपए है। इसके अलावा उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) एक मल्टीनेशनल कंपनी ‘महावीर इंस्पायर ग्रुप’ के मालिक है। पति विक्की जैन के पास एक कोयला कंपनी भी है। वही अंकिता लोखंडे लग्जरियस गाड़ियों की भी शौकीन है उनके पास पोर्श 718 बॉक्सटर 7 कर है जिसकी कीमत 1.49 करोड रुपए है। इसके अलावा उनकी कार कलेक्शन में जैगवार एक्सएफ जैसी लक्जरी गाड़ियां भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: देवदत्त पड्डिकल ने एक बार फिर से मचाया बल्लेबाजी से तुफान, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेली धमाकेदार पारी

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस