Ankita-Lokhande-Made-Fun-Of-Ram-Mandir-Now-Fans-Will-Be-Thrown-Out-Of-Bigg-Boss-House

Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का फिनाले करीब आने को है, जिसके साथ दावेदारों की तस्वीर साफ होने लगी है। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को शुरुआत से शो का मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था। लेकिन आयशा खान (Ayesha Khan) के घर में आने के बाद उनकी नैय्या भी डगमगाती हुई नजर आ रही है। दूसरे नंबर पर पॉप्युलर टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)। हालांकि अंकिता लोखंडे का एक पुराना वीडियो उनके रास्ते की अड़चन बन सकता है। इसमें उन्होंने और विक्की जैन ने राम मंदिर पर कुछ ऐसा बोला था कि कई लोगों की भावनाएं आहत हो गई थीं।

Ankita Lokhande का वीडियो बना बिग बॉस की ट्राफी में अड़चन

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कुछ वक्त पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था जो अब उन्हें भारी पड़ सकता है। अगर ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में वोटिंग के आधार पर विजेता चुना गया तो। दरअसल अनुराग डोभाल के साथ वाली यूट्यूबर कम्युनिटी बिग बॉस के साथ मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से नाराज है। इस पर कुछ लोगों को लगने लगा कि अब लोग मुनव्वर से दुश्मनी निकालने के लिए अंकिता लोखंडे को वोट करेंगे। इसमें एल्विश यादव के सपोर्टर्स के वोट अंकिता को मिलने की बात सामने आ रही थी। हालांकि ट्विटर पर अंकिता के राम मंदिर (Ram Mandir) वाले बयान पर नेगेटिव कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।

राम मंदिर पर विक्की-अंकिता ने दिया था ये बयान

Ankita Lokhande-Vicky Jain
Ankita Lokhande-Vicky Jain

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ लेटी हुई नजर आ रही थीं। विक्की जैन बोलते हैं, राम मंदिर (Ram Mandir) बनेगा, खुशहाली होगी…इसके बाद हंसते हैं, कुछ नहीं होगा। अंकिता बोलती हैं, गरीबों में खुशहाली आएगी, नौकरियां बंटेगी फिर दोनों हंसते हैं।

यह वीडियो सामने आने के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को काफी ट्रोल किया गया था। लोगों ने अंकिता के खिलाफ काफी नेगेटिव कमेंट किए थे कि वह राम मंदिर बनने के खिलाफ है और इसका मजाक उड़ा रही हैं। जब वह बिग बॉस में आईं तब भी यह वीडियो वायरल हुआ था। एल्विश खुद को राष्ट्रवादी बताते हैं। उनके कई फैंस ट्विटर पर लिख रहे हैं कि राम मंदिर का मजाक उड़ाने वाली अंकिता को कभी वोट नहीं देंगे। वे लोग अभिषेक को जिताना चाहेंगे।

ये कंटेस्टेंट बदलेगा गेम

राम मंदिर का अंकिता लोखंडे ने उड़ाया मजाक, अब फैंस बिग बॉस के घर से निकाल लेंगे श्रीराम का बदला 

अभी तक विनर की रेस में मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का नाम आगे चल रहा था। अनुराग डोभाल (Anurag Dobal) के निकलने के बाद उनके और एल्विश के फैंस मुनव्वर के खिलाफ हो गए हैं। कई लोगों को लग रहा था कि मुनव्वर को हराने के लिए अनुराग और एलविश के फैंस अंकिता को वोट करेंगे। हालांकि राम मंदिर (Ram Mandir) पर अंकिता का पुराना वीडियो उन पर भारी पड़ता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: परिवार संग जापान में भूकंप में फंसे जूनियर एनटीआर, हुई गंभीर हालत, RRR फैंस का रो-रोकर बुरा हाल

नए साल के साथ ही रोहित शर्मा ने बदले अपने तेवर, दोस्त का ही करियर खत्म करने की खाई कसम!