Ankita-Lokhande-This-Actress-Wants-To-Conceive-Has-Been-Dreaming-Of-Becoming-A-Mother-For-Years

Ankita Lokhande: टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे के फेमस सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन विक्की जैन से साल 2021 में शादी रचाई है और वह अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं।

हाल ही में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस बीच फैंस उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल कर रहे हैं। जिसका जवाब एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह दिया है।

बच्चों को लेकर बात करते हैं Ankita Lokhande-विक्की जैन

Ankita Lokhande-Vicky Jain
Ankita Lokhande-Vicky Jain

जब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के घर में आईं थी तो हर किसी ने उन्हें एडवाइज दी थी कि उन्हें बच्चा कर लेना चाहिए। अंकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो और विक्की हमेशा बच्चों के बारे में बात करते हैं। बच्चे हमारा फ्यूचर हैं। बच्चे तो होंगे की कभी न कभी।

लेकिन हां हम इस बारे में बात जरूर करते हैं और जब भी बात करते हैं, तो मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है। अंकिंता ने कहा कि वह अपने बच्चों को दिखाना चाहती हैं कि वो और विक्की कैसी लाइफ जीते हैं और इसलिए वो सोशल मीडिया पर अपनी यादों को संजोकर रख रही हैं।

मेरे भी बच्चे होंगे, मैं भी कंसीव करूंगी – Ankita Lokhande

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की शादी को 3 साल हो चुके हैं। ऐसे में अब फैंस उनसे गुड न्यूज को लेकर सवाल पूछते रहते हैं। लेकिन एक्ट्रेस अब हर किसी को जवाब देकर थक गई हैं। अंकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह इन सवालों से कितना परेशान हैं और अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी बात की थी। अंकिता ने कहा कि वो एक दिन जरूर मां बनेंगी, लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि मां कब बनूंगी। एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों के लिए कहा – अपना दिमाग ठीक करो। मैं भी एक दिन कंसीव करूंगी, मेरे भी बच्चे होंगे।

IPL 2025 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, KKR के स्टार रिंकू सिंह बनाए गए नए कप्तान, तो इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

सलमान ने Ankita Lokhande को दी थी बच्चा करने की सलाह

Ankita Lokhande-Salman Khan
Ankita Lokhande-Salman Khan

बता दें कि जब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बिग बॉस के घर में पहुंची थीं तो उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया था, लेकिन रिजल्ट नेगेटिव आए थे। तभी से फैंस एक्साइटेड हैं। वहीं बिग बॉस के कंटेस्टेंट नावेद सोल ने भी ये कहा था कि शो में अंकिता अपने होने वाले बच्चे के नाम सोच रही थीं। वहीं जब बिग बॉस खत्म होने के बाद जब वह सलमान खान से मिली थी तो सलमान ने भी उन्हें बच्चा करने की सलाह दी थी। ये बात एक्ट्रेस ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में बताई थी।

ये भी पढ़ें: ज़िंदा हैं श्रीदेवी, ख़ुद पति बोनी कपूर ने बताया सच, बोले – सालों से मेरे साथ ही है…