Ankita Lokhande: छोटे पर्दे का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) को एक महीना बीत चुका है। शो में आए दिन किसी न किसी कंंटेस्टेंट का विवाद देखने को मिल रहा है। वहीं अंंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन लगातार खबरों में बने हुए हैं। दोनों को शो में अक्सर झगड़ते हुए देखा जा रहा है। हालांकि शो का लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद फैंस के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट है? चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
बिग बॉस के घर में परेशान है Ankita Lokhande
https://twitter.com/Biggboss17_live/status/1724847220032409983
दरअसल, शो के एपिसोड में दिखाया गया कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) गार्डन एरिया में बैठकर विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ बात कर रही थीं। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो जाती है। जिसके बाद दोनों अंदर जाते हैं और बात करते हैं, विक्की कहते हैं कि उन्हें अच्छा नहीं लगा कि अंकिता ने उन्हें खानजादी के सामने इंसल्ट किया। फिर अंकिता कहती हैं – मैं थक गई हूं, मेंटली। मुझे लग रहा है कि मैं बीमार हूं। मुझे अंदर से फीलिंग आ रही है।
Ankita Lokhande के हुए प्रेग्नेंसी टेस्ट

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) कहती हैं मैं ठीक नहीं हूं। मुझे पीरियड नहीं आ रहे हैं, मुझे घर जाना है। इसके बाद विक्की कहते हैं कि तुमने कल कहा था कि तुम्हारा पीरियड का पहला दिन है। इस पर अंकिता ने कहा – पीरियड नहीं, मेरे को ब्लड टेस्ट हुआ,प्रेग्नेंसी के लिए। कुछ है तो नहीं अंदर। इसके बाद अंकिता ने ये भी कहा कि साथ में यूरीन टेस्ट भी हुआ है अभी तक रिपोट्स आना बाकी है।
विक्की जैन हो रहे ट्रोल
https://www.instagram.com/reel/CzqnfKhL5bl/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
वहीं विक्की जैन (Vicky Jain) इस टॉपिक की बातें बीच में छोड़कर गेम की बातें करने लगते हैं। विक्की और अंकिता शो में जिस तरह से झगड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हैं। लोग विक्की को टॉक्सिक पति बताकर ट्र्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को पजेसिव बता रहे हैं। दोनों को शो में साथ देख लोग रहे हैं कि दोनों ने साथ में आकर गलती की।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगी पाकिस्तान की बुरी नजर, एक साथ चोटिल होकर वर्ल्ड कप फाइनल से बाहर हुए ये 2 धाकड़ खिलाड़ी
विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बस करना होगा ये काम!