Another-Mess-Happened-With-Elvish-Yadav-In-Vaishno-Devi-Youtuber-Saved-From-Getting-Beaten-By-The-Crowd
another-mess-happened-with-elvish-yadav-in-vaishno-devi-youtuber-saved-from-getting-beaten-by-the-crowd

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का कॉन्ट्रोवर्सी से गहरा नाता रहा है। वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। हालांकि पिछले काफी समय से एल्विश मुश्किलों में फंसे हुए नजर आ रहै हैं। जहां नोएडा के स्नेक वेनम मामले में एल्विश का नाम जुड़ा था तो वहीं अब उनका जम्मू में ‘माता वैष्णो देवी’ के दर्शन के दौरान लोकल लोगों से लड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूट्यूबर भीड़ से घिरे हुए और लगभग पिटते हुए दिखाई दे रहे हैं। एल्विश ने 20 दिसंबर को माता वैष्णो देवी का दौरा किया और उनके साथ कास्टिंग डायरेक्टर राघव शर्मा (Raghav Sharma) भी थे।

Elvish Yadav की वैष्णो देवी में हुई लड़ाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav) और राघव भीड़ से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए भी नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने एल्विश और राघव से उसके साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया। इस बात से वह शख्स गुस्सा हो गया और उसने राघव का कॉलर पकड़ लिया। इन सबके बीच एल्विश को वहां से कुछ लोग साइड लेकर जाते हैं। बता दें कि कुछ फैंस ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वही शख्स बाद में एल्विश और उनके दोस्त लवकेश कटारिया के साथ नजर आ रहा है। खैर मामला आखिर है, क्या इस बारे में एल्विश ही बता सकते हैं।

नोएडा स्नेक वेनम केस में आया था एल्विश यादव का नाम

Elvish Yadav
Elvish Yadav

बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम नोएडा स्नेक वेनम मामले में सामने आ चुका है। दरअसल एल्विश के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी क्योंकि बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) विनर का नाम एक रेव पार्टी में जुड़ा था जहां सांप और जहर पाया गया था। बाद में राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप लगाया था। एल्विश को हाल ही में मामले के सिलसिले में राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर भी रोका गया था लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था। इस मामले को लेकर उनसे 7 नवंबर को भी पूछताछ की गई थी।

एल्विश ने दी थी अपनी सफाई

Elvish Yadav
Elvish Yadav

वहीं इस पूरे मामले पर बाद में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई भी दी थी और दावा किया था कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं,फेक है और एक प्रतिशत भी उनमें सच्चाई नहीं है। एल्विश ने ये भी कहा था कि वह मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का सलमान खान से हुआ सामना, दोनों ने एक दूसरे को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल

जुलाई में इस धाकड़ टीम के खिलाफ 3 ODI खेलेगी टीम इंडिया, केएल राहुल होंगे कप्तान! रोहित-विराट समेत ये 5 दिग्गज बाहर

"