Anupam Kher: लिंकडिन एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपने लिए नौकरी की तलाश कर सकते हैं। काफी लोग इस प्लेटफॉर्म पर अपने लिए नौकरी की तलाश भी करते है। तो हर फील्ड के प्रोफेशनल्स इस एप का इस्तेमाल करते हैं। अब तो हाल ये हो चुका है कि बॉलीवुड सितारों ने भी इस एप पर नौकरी की तलाश करना शुरू कर दिया है। जी हां बिल्कुल सही सुना अपने यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की जिन्होंने हाल ही में अपना CV सोशल मीडिया पर शेयर कर सनसनी मचा दी है।
Anupam Kher ने शेयर किया CV

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने लिंकडिन अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में अनुपम खेर ने अपना सीवी अटैच किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सीवी करीव 500 फिल्मों का जिक्र किया है। इस दौरान अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुद को स्ट्रगल्ड एक्टर बताया। अपना सीवी शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, हर 5 साल बाद मैं अपना सीवी शेयर करता हूं। शुक्र है कि मेरे प्रोफेशन में उम्र की कोई सीमा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा सीवी काफी पसंद आएगा। जय हो…।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

अनुपम खेर (Anupam Kher) का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग अनुपम खेर (Anupam Kher) के सीवी को देखकर लोग खूब हंस रहे हैं। कई लोगों ने तो अनुपम खेर (Anupam Kher) को नौकरी के ऑफर तक दे डाले हैं। एक यूजर ने अनुपम खेर (Anupam Kher) की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, मैं जल्द ही आपको जॉब के लिए कॉल करूंगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा, आपको नौकरी करने की क्या जरूरत है। आप जैसे सितारे तो हम लोगों के इंस्पिरेशन है। ऐसा रिज्यूम यहां किसी का नहीं होगा।
आर्टिकल 370 में आए थे नजर

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही अनुपम खेर (Anupam Kher) ने आर्टिकल 370 में काम करके तहलका मचा दिया था। हालांकि अनुपम खेर की बॉलीवुड में एक्टिविटी काफी कम हो गई है। उम्र के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बॉलीवुड में काम करना थोड़ा कम कर दिया है। हालांकि अब भी अनुपम खेर (Anupam Kher) को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।