Anushka Sharma: न्यू ईयर के जश्न के लिए बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारें बाहर घूमने निकल चुके हैं। कई सेलेब्रिटी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। नए साल का स्वागत कोई अपने परिवार के साथ घर में करता है तो कोई विदेश में एन्जॉय करता है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बी टाउन के चर्चित कपल्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो रही है जो उनके न्यू ईयर सेलिब्रेशन की ओर इशारा कर रही है।
साउथ अफ्रीका पहुंची Anushka Sharma
विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) में टीम इंडिया के साथ है, जहां टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में नए साल का जश्न मनाएगी। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जो पिछले कई दिनों से लंदन में थी, वह पति विराट के पास साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। अनुष्का शर्मा साउथ अफ्रीका के एक रेस्टोरेंट में देखी गई है। एक्ट्रेस का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फोटो के ऊपर साउथ अफ्रीका लिखा हुआ है और उनकी ये फोटो किसी फैन ने दूर से क्लिक करके सोशल मीडिया पर शेयर की है।
रेस्टोरेंट में नजर आई अनुष्का शर्मा
इन फोटोज को देख लोगों ने कयास लगाए हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साउथ अफ्रीका में न्यू ईयर का स्वागत करेंगे। जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें अनुष्का को नो मेकअप लुक में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस व्हाइट कलर के ओवरसाइज टॉप और ब्लू जीन्स में हैं। हालांकि, रेस्टोरेंट से सामने आई फोटो में वह विराट की जगह किसी लड़की से बात करती नजर आ रही हैं। कपल ने 11 दिसंबर को ही अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। विराट और अनुष्का मुंबई की चकाचौंध से दूर लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए थे। कपल की कुछ फोटोज सामने आई थीं, जिन पर फैंस ने काफी प्यार लुटाया था।
अनुष्का शर्मा वर्कफ्रंट
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह फिलहाल कई समय से फिल्मों से दूर हैं। जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। वहीं खबरें है कि वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच रोहित ने मनाया अपनी बेटी का जन्मदिन, वाइफ रितिका व दोस्तों के साथ जमकर की मस्ती
IPL की दौलत-शोहरत देख बिगड़ गया ये भारतीय क्रिकेटर अब गली-मोहल्ले में भी खेलने के नहीं बचा लायक