अनुष्का को विराट नहीं ये एक्टर लगता है आकर्षक, कभी प्यार में पागल हो गई एक्ट्रेस, आज दो बच्चों के साथ बिता रहीं खुशहाल जिन्दगी

Anushka Sharma : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले जोड़ों में से एक हैं. इस जोड़ी को देश-विदेश में काफी प्यार मिलता है और कई लोग इस कपल को अपना आइडियल मानते हैं. हालांकि अनुष्का की जिंदगी में विराट कोहली के आने से पहले भी कोई और था जिसे वह बहुत प्यार करती थी. अनुष्का एक बॉलीवुड एक्टर में अपनी रुचि रखती थीं जो उनके मुताबिक बहुत आकर्षक था और उन्हें बहुत पसंद था.

अनुष्का विराट के लिए नहीं इस एक्टर के पीछे थी दीवानी

Anushka Sharma

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ काम करने वाले एक्टर रणवीर सिंह कि जिन्होंने अनुष्का के साथ के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म बैंड बाजा बारात में काम किया था. साल 2011 में एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह थी. जब वे कॉफी विद करण सीजन 3 में एक साथ नजर आए थे. इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो फिर से सामने आया है जिसमें अनुष्का सिमी ग्रेवाल को इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं. और उन्हें समझा रही हैं कि उन्होंने कभी रणवीर को क्यों नहीं किया.

पहली फिल्म में डेब्यू एक्टर रणवीर से करती थी प्यार

Anushka Sharma

होस्ट सिमी ग्रेवाल इंटरव्यू के दौरान पूछती हैं कि वह रणवीर को डेट क्यों नहीं कर रही हैं? हालाँकि अनुष्का ने इस बार में अभूत सारी बातें कि थी. अनुष्का (Anushka Sharma) ने कहा कि वह ‘आकर्षित’ थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वे बहुत अलग लोग हैं. अगर लोग हमें अच्छी तरह से जानते हैं तो तो उन्हें पता होगा कि हम दोनों बहुत अलग लोग हैं. हमारा रिश्ता बहुत अस्थिर है. हम एक-दूसरे को मार सकते है पर साथ नहीं रह सकते हैं.’

अनुष्का ने आगे कहा कि, ‘मैं उसका सिर काट सकता हूं. अगर हमें कभी कोई फर्क पड़ता है, तो हमें दो अलग-अलग चीजें पसंद आती हैं वह बहुत अलग-अलग तरीकों से नजर आती हैं. वह बहुत ही व्यावहारिक व्यक्ति है, मुझे वह पसंद है.’

अनुष्का ने कहा, ‘हम एक-दूसरे कि ले सकते है जान’

Anushka Sharma

अनुष्का (Anushka Sharma) ने आगे बात करते हुए यह भी कहा, ‘हमारा रिश्ता बहुत ही अस्थिर है. अगर कभी हमें कभी साथ रहने कि जरूरत पड़ी तो हम दोनों हमारी जिन्दगी को अभूत अलग नजरिए से देखेंगे. हम जिंदगी को बहुत अलग तरीकों से देखते हैं. वह बहुत ही सामान्य व्यक्ति है मैं पूरी तरह से अव्यावहारिक हूं. वह आकर्षिक है और सब कुछ है लेकिन, मेरे लिए, कोई भी रिश्ता उससे नहीं जुड़ सकता है. इसलिए, मेरे लिए, अगर मैं किसी दूसरे आदमी के साथ हूं, तो उसे मुझे शांत रहने आदत है. अन्यथा, यह एक अच्छा रिश्ता नहीं होगा.’

हम दोनों का रिश्ता नहीं जुड़ सकता कभी

Anushka Sharma

बता दें अनुष्का (Anushka Sharma) और रणवीर का प्यार उन दिनों काफी परवान चढ़ा था. लेकिन दोनों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था. वहीं दोनों ने दो फ़िल्में साथ की हैं. और दोनों में उनकी केमेस्ट्री काफी जोरदार रही हैं. उसके बाद अनुष्का को विराट से प्यार हुआ वहीं रणवीर को दीपिका से और दोनों की राहें अलग हो गई थी.

विराट और अनुष्का माने जाते है पॉवर कपल

Anushka Sharma

अनुष्का (Anushka Sharma) और विराट की प्रेम कहानी 2013 के आसपास एक स्टूडियो शूट के सेट पर हुई थी. वहीं से उनका रिश्ता शुरू हुआ और 2017 में उन्होंने इटली में शादी कर ली. 2021 में उन्होंने अपनी पहली बेटी वामिका का स्वागत किया. वहीं इसी साल उनके बेटे अकाय कोहली का जन्म हुआ. दूरी ओर बात करें रणवीर कि तो उन्होंने साल 2018 में दीपिका से शादी कर ली थी. और अब वह भी एक बच्चे के पिता बनने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा ने पहली बार दिखाया लाडले बेटे का चेहरा, हूबहू जूनियर विराट लगते है अकाय…….

"