Anushka-Sharma-Showed-The-Face-Of-Her-Beloved-Son-For-The-First-Time-Looks-Exactly-Like-Junior-Virat

Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अब दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं। बेटी वामिका के बाद कपल ने 15 फरवरी को बेटे अकाय का वेलकम किया था। कपल अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। जहां पहले अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका को कैमरे से दूर रखा तो वहीं फैंस उनके बेटे अकाय का चेहरा देखने के लिए बेताब हैं। अब कपल ने अपने फैंस की इस विश को पूरा कर दिया है। इस बीच अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने लाडले की पहली झलक दिखा दी है।

Anushka Sharma ने दिखाई बेटे अकाय की झलक

अनुष्का शर्मा ने पहली बार दिखाया लाडले बेटे का चेहरा, हूबहू जूनियर विराट लगते है अकाय.......

बता दें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली अपने बच्चों को सोशल मीडिया से काफी दूर रखते हैं। उनकी बेटी वामिकी की तस्वीर एक कैमरामैन ने बिना परमिशन के शेयर कर दी थी। इसके बाद से ही कपल अपने बच्चों को लेकर और ज्यादा सतर्क हो गया है। इसी वजह से अकाय के जन्म के बाद से फैंस ने आज तक उनकी एक झलक तक नहीं देखी है। इस बीच अनुष्का ने खुद अपने बेटे अकाय की तस्वीर को शेयर किया है। हालांकि तस्वीर में अकाय का चेहरा छुपाया हुआ है।

ये करते दिखे Anushka Sharma के लाडले अकाय

अनुष्का शर्मा ने पहली बार दिखाया लाडले बेटे का चेहरा, हूबहू जूनियर विराट लगते है अकाय.......

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने बेटे अकाय की जो तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, उसमें बेटे का चेहरा छिपाया हुआ है। तस्वीर में सिर्फ अकाय का हाथ दिखाई दे रहा है। वहीं तस्वीर में आगे कई सारी आइसक्रीम रखी हुई हैं। इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसमें दिखाई दे रहा हाथ अनुष्का और विराट के बेटे अकाय का ही है। फोटो में देखने पर लग रहा है कि अकाय सामने रखी आइसक्रीम को लेने की कोशिश कर रहे हैं, तभी अनुष्का ने उस पल को कैमरे में कैद कर लिया और फैंस के साथ शेयर भी किया।

“वो मेरे सामने कुछ नहीं…”, जसप्रीत बुमराह पर भड़कीं साइना नेहवाल! दिया ऐसा बयान जस्सी का भी खौल उठेगा खून

Anushka Sharma के बेटे पर फैंस लुटा रहे प्यार

Anushka Sharma-Virat Kohli
Anushka Sharma-Virat Kohli

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने जैसे कि बेटे अकाय की तस्वीर को शेयर किया फैंस उस पर अपना प्यार लुटाने लगे। हालांकि फैंस थोड़ा निराश भी हैं क्योंकि तस्वीर में अकाय का सिर्फ हाथ नजर आ रहा है, चेहरा नहीं। वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस से बेटे की पूरी तस्वीर शेयर करने की डिमांड भी कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था। इसके बाद वो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म कला में एक गाने में नजर आई थीं। इसके बाद से ही एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली। अब जल्द ही एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। यह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है।

ये भी पढे़ं: अपनी शादी नहीं बचा पा रहे हैं अभिषेक बच्चन, अकेले में कर रहे हैं ऐसे काम, देखकर भड़के फैंस