Anushka-Sharmas-Sister-Is-Very-Beautiful-Created-A-Ruckus-As-Soon-As-She-Debuted

Anushkha Sharma: भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता है। इसी कड़ी में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushkha Sharma) पिछले काफी समय से लंदन में शिफ्ट होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस अकेले ही अपने काम के सिलसिले में भारत वापस आई थीं, तो वह काफी टाइम से फिल्मों से भी दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में बड़े पर्दे पर उनकी कमी महसूस हो रही है, तो अब इसे दूर करने के लिए उनकी कजिन बहन रूहानी शर्मा (Ruhani Sharma) ने बॉलीवुड में एंट्री मार ली है। बता दें, विराट की ये साली साहिबा बेहद ही खूबसूरत है। जिनके डेब्यू करते ही बवाल मच गया है।

Anushkha Sharma की बहन के दीवाने है लोग

अनुष्का शर्मा नहीं साली की अदाओं के दीवाने हैं विराट कोहली, खूबसूरती देखकर अच्छे-अच्छों का पिघल जाता है दिल 

साउथ सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत कर कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रही रूहानी शर्मा (Ruhani Sharma) ने अब हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर लिया है। बता दें, रूहानी की हिंदी डेब्यू फिल्म ‘आगरा’ ऑनलाइन लीक हो गई है। ऐसे में उनका फिल्म से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसके चलते भी वह सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन, इस सबके बीच अनुष्का शर्मा (Anushkha Sharma) की बहन की ब्यूटी और स्टाइल पर लोग फिदा हो गए हैं। यकीन मानिए आप भी उन्हें देखते रह जाएंगे।

फैंस लूटा रहे जमकर प्यार

अनुष्का शर्मा नहीं साली की अदाओं के दीवाने हैं विराट कोहली, खूबसूरती देखकर अच्छे-अच्छों का पिघल जाता है दिल 

रुहानी शर्मा ( Ruhani Sharma ) वैसे तो काफी समय से फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं, लेकिन हिंदी इंडस्ट्री के लिए वह नई हैं। ऐसे में फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अब यहां आप खुद ही देख लीजिए। वाइट कलर की इस कटआउट ड्रेस में उनकी अदाएं देखने लायक हैं। इस ट्यूब टॉप में बीच में डोरी दी हैं, जिन्हें उनकी नेक पर टाई किया है। इसके नीचे उन्होंने बॉडी हगिंग स्कर्ट पहनी है। जिसमें साइट पार्टीशन वाले कर्ल वैवी बाल और हूप्स के साथ उनका पिंकिश टोन मेकअप परफेक्ट लगा। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस अनुष्का शर्मा (Anushkha Sharma) की बहन रूहानी की काफी तारीफ कर रहे हैं। 

करोड़पति होने के बाद भी कर्ज में डूबी हुई है विनेश फोगाट, लोन पर चला रही है कार, पूरी सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...