रेखा और जितेंद्र
नवीन निश्चल (Navin Nischol) के बाद रेखा (Rekha) की जिंदगी में जितेंद्र (Jitendra) की एंट्र्री हुई। दोनों ने साथ में कई फिल्में की थी इसी दौरान इनका प्यार परवान चढ़ा, लेकिन कहा जाता है कि जितेंद्र इस रिश्ते को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं थे बल्कि वो शोभा कपूर के साथ पहले ही रिश्ते में थे। कहा जाता है कि एक बार सेट पर रेखा ने जितेंद्र को कहते हुए सुना कि रेखा उनका सबसे अच्छा टाइमपास है। बस फिर क्या था रेखा ने इस रिश्ते से हमेशा के लिए दूरी बना ली।