Apart-From-Rashmika-Mandanna-Fake-Pictures-Of-These-8-Bollywood-Celebs-Have-Gone-Viral

6.रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

Ranveer Singh- Deepika Padukone Fake Photo

Ranveer Singh- Deepika Padukone Fake Photoबॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जब अपनी शादी से लौट कर पहली बार मीडिया के सामने आए थे दोनों सबसे पहले सिद्धिविनायक मंदिर गए थे। इसके बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमे दीपिका और रणवीर भगवा अंगोछा पहने हुए हैं और इस पर वोट फॉर बीजेपी लिखा था, लेकिन जब इस तस्वीर का सच सामने आया तो तस्वीर पूरी तरह फेक साबित हुई थी। इसकी ओरिजनल तस्वीर में कुछ नहीं लिखा था, कपल ने सिर्फ नारंगी रंग का स्कार्फ पहन रखा था जिसमें कुछ नहीं लिखा था।