एक समय था जब अक्षय और रवीना को एकसाथ ही देखा जाता था। रवीना टंडन बॉलीवुड में जितना अपनी फिल्मों के लिए पॉपुलर रहीं उतनी ही बातें उनके और अक्षय कुमार के अफेयर पर भी हुई। 1994 में रवीना की फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान ही रवीना और अक्षय कुमार के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं । इस फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना पर फिल्माया गया गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त’ इतना मशहूर हुआ कि रवीना को ही ‘मस्त-मस्त गर्ल’ का खिताब दे दिया गया। इस फिल्म के बाद ही दोनों के बीच इश्क पनप गया। हर तरफ इनके अफेयर को लेकर खबरों का बाजार गर्म होने लगा था । एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि ‘मोहरा’ की शूटिंग के बाद वो और अक्षय शादी करने वाले थे।
अक्षय ने रवीना से की सगाई
दोनों के प्यार को देखते हुए अक्षय के मम्मी पापा रवीना के घर गए और दोनों का रिश्ता तक तय कर दिया। मुंबई के वर्सोवा शिव मंदिर में अक्की और रवीना ने चोरी छिपे इंगेजमेंट भी कर ली। रवीना अक्की से अपने इंगेजमेंट की बात सबको बताना चाहती थी, लेकिन खिलाड़ी कुमार इस बात को छुपाना चाहते थे। उन्हें लगता था कि रवीना से इंगेजमेंट की खबर सुनकर उनकी फीमेल फैन्स फॉलोइंग कम हो जाएगी ।
रवीना को मिला अक्षय से धोखा
रवीना को ऐसा लगता था कि अक्षय उनसे शादी करेंगे। रवीना की अनासर उसी दौरान अक्षय ने दो और लड़कियों से इंगेजमेंट कर रखी थी, जब जब उनकी अक्षय से लड़ाई हो जाती थी तो वो किसी और से इंगेजमेंट कर लेते थे। रवीना को ये भी पता चला कि अब तक कई लड़किय़ों को अक्षय मुंबई के वर्सोवा वाले शिव मंदिर में ले जा चुके हैं और वहां उनसे शादी का वादा कर चुके है।
रवीना, अक्षय की चीटिंग से परेशान हो चुकी थी, लेकिन हर बार अक्की उनसे माफी मांग लेते थे। रवीना ने बताया कि जब मैंने अपना करियर दोबारा शुरू किया तो उसने कहा कि तुम छोड़ दो ये सब. हम शादी कर लेंगे। लेकिन तब मैंने उससे कहा कि एक बार मैंने अपना करियर छोड़ कर तुम्हें चुना, अब मैं तुम्हें छोड़कर अपना करियर चुन रही हूं।
रेखा के कारण टूटा रिश्ता
रवीना के लिये हद तो तब हो गई, जब फिल्म 1996 में अक्षय और रवीना की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी आई, जिसमें रेखा विलेन के तौर में थी। इस दौरान रेखा और अक्षय के बीच अफेयर की खबरे आने लगी। इसके बाद रवीना ने अक्षय को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद से रवीना ने हमेशा के लिए अक्षय से अपना रिश्ता तोड़ लिया।
अक्षय के अलावा इनसे भी जुड़ा नाम
अक्षय के अलावा रवीना टंडन का नाम कमल सदाना, अजय देवगन ऐर सनी देओल से भी जुड़ा। फिलहाल रवीना फिल्मों से दूर हैं लेकिन पार्टियों और टीवी शोज में अक्सर नजर आ जाती हैं । अपने पति अनिल थडानी के साथ रवीना मुंबई में ही रहती हैं।