Apne-Piche-Kitni-Sampatti-Chor-Gaye-Hai-Satish-Shah

Satish Shah: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) का आज 25 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया हैं, 74 वर्ष की आयु में उन्होंने मुंबई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। आपको बता दें, सतीश लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। सतीश शाह अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे। वह अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए है, जिन्हें उन्होंने अपने शानदार अभिनय से कमाया था। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको सतीश शाह की नेटवर्थ से लेकर उनके परिवार के बारे में सब कुछ बताएंगे।

Satish Shah का शानदार सफर

Satish Shah
Satish Shah

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) का जन्म 1951 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट की और फिर फिल्मों को ओर रुख किया। उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’, हम आपके है कैंच, ‘मैने प्यार किया’, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली टीवी सीरियल साराभाई vs साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई के किरदार से, जिसे आज भी दर्शक याद करते है। सतीश शाह ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शो में काम किया है, उनकी कॉमिक टाइमिंग और सादगी ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर बना दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से Baseer Ali इतने लाख लेकर हुए बाहर, जानिए उनकी लग्जरी लाइफ और करोड़ों की नेटवर्थ

निजी जिंदगी

सतीश शाह (Satish Shah) ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा मीडिया की चका-चौंध से दूर रखा। उन्होंने मधु शाह से शादी की थी। दोनों का रिश्ता करीब पांच दशक तक मजबूती से चला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़े की कोई संतान नहीं थी। उनके परिवार में एक भाई और एक बहन भी है। सतीश शाह के दोस्त बताते है कि वे बेहद ही विनम्र और मददगार स्वभाव के इंसान थे, जो फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी के प्रिय थे।

Satish Shah नेटवर्थ

सतीश शाह (Satish Shah) ने अपने चार दशकों से अधिक लंबे करियर में फिल्मों, टीवी शोज़, विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से अच्छी खासी कमाई की है। हालांकि उनकी वास्तविक संपत्ति का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि अपने शानदार अभिनय के बावजूद वह अक्सर सुर्खियों से दूर ही रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल अनुमानित संपत्ति लगभग रु5.5 करोड़ बताई जा रही। उन्होंने मुंबई और गुजरात में कुछ अचल संपत्तियों में निवेश किया था। हालांकि, उनके कुल धन और संपत्ति का कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2026 : साल 2026 में अक्टूबर नहीं इस महीने होगी छठ पूजा, कड़ाके की ठंड में ठिठुर जाएंगे सब

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...