Arbaaz Khan: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इन दिनों सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही है। अब इन सब के बीच एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) दिल्ली पहुंचे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में अरबाज ने जाकर माथा टेका है। आइए जानते है आखिर क्यों अरबाज अचानक दिल्ली पहुंचे है।
क्यों अचानक दिल्ली पहुंचे Arbaaz Khan
दरअसल, अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई गई फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ की रिलीज के लिए अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई गई फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में अरबाज़ को फिल्म की टीम के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में देखा गया, जहां उन्होंने फिल्म की कामयाबी के लिए माथा टेका है। फिल्म की सफलता के लिए अरबाज खान ने प्रार्थना की। अरबाज खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीम के साथ पहुंचे Arbaaz Khan
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है कि अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी फिल्म की टीम के साथ गुरुद्वारे के चारों ओर परिक्रमा कर रहे हैं। इसके बाद सभी ने मिलकर सेवा की। अरबाज खान के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच कई फैंस की तरफ से वीडियो पर दिल वाले इमोजी भी बनाए गए।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में अरशद वारसी और मेहर विज मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर में साल 1971 के इंडो-पाक युद्ध के बाद की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड एक कहानी को दर्शाया गया है, जिसमें अरशद और मेहर के बीच का प्यार साम्प्रदायिक हिंसा की भेंट चढ़ जाता है। ‘बंदा सिंह चौधरी’ केवल एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि ये समाज में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष की कहानी भी है।
फिल्म पर बात करते हुए अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने कहा था कि ‘बंदा सिंह चौधरी संघर्ष की कहानी नहीं है, ये उस राष्ट्र की ताकत को दिखाती है जो तोड़ने वाली ताकतों को हराकर हमेशा एक साथ, एक जुट रहता है। ये शक्तिशाली, भावनात्मक और वर्तमान समय के लिए बेहद जरूरी है।’
11 साल पहले लॉरेस के साथ ये फिल्म करने वाले थे सलमान खान, लेकिन अक्षय कुमार ने अड़ा दी थी टांग