Arjun-Rampal-Does-Not-Want-To-Marry-His-Girlfriend-Even-After-Becoming-The-Father-Of-4-Children-Explains-The-Reason

Arjun Rampal: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर की पहली शादी मेहर जेसिया से हुई थी। लेकिन शादी के 21 साल बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं और दोनों ने तलाक ले लिया। साल 1998 में अर्जुन और मेहर ने सादी की थी। उस दौरान एक्टर सिर्फ 24 साल के थे। लेकिन मेहर से तलाक के बाद एक्टर 4 साल छोटी विदेशी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ रिलेशनशिप में हैं।

दोनों के 2 बेटे भी हैं, लेकिन अब तक दोनों ने शादी नहीं की है। हाल ही में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से पूछा गया कि आखिर क्यों वह रिलेशन में होने के बाद भी शादी नहीं कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्टर ने।

शादी एक पेपर का टुकड़ा है – Arjun Rampal

Arjun Rampal_Gabriella
Arjun Rampal_Gabriella

बता दें कि, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स 5 साल से लिव इन में हैं। दोनों के दो बेटे भी हैं। लेकिन फिर भी एक्टर ने अभी तक उनसे शादी नहीं की है। अक्सर उन्हें बिना शादी के पेरेंट्स बनने पर ट्रोल किया जाता है। अब खुद अर्जन रामपाल ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि परफेक्ट फैमिली होने के बाद भी वह शादी क्यों नहीं कर रहे हैं। अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने कहा कि,

‘शादी क्या है एक पेपर का टुकड़ा है। मुझे तो हमेशा लगता है कि हम दोनों शादीशुदा हैं और इसको लेकर मेरे दिमाग में कोई भी शक नहीं है। लेकिन कभी-कभी एक छोटा सा कागज का टुकड़ा ही आपको बदल देता है। आपको ऐसा लगने लगता है कि सामने वाला शख्स हमेशा के लिए आपकी जिंदगी में है। लेकिन वह बस कानूनी तौर पर साथ है’

किसी को जस्टिफाई नहीं करता रिश्ता – Arjun Rampal

Arjun Rampal_Gabriella
Arjun Rampal_Gabriella

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने कहा कि शादी एक-दूसरे को लेकर आपका एटीट्यूड बदल देती है। वह बोले जो भी हमारे बीच हुआ सब ऑर्गेनिक हुआ। मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता क्योंकि वो फिर बात बढ़ जाएगी। मुझे नहीं लगता कि मुझे इसे किसी को जस्टिफाई करना है। हमारे लिए यह खूबसूरत रिश्ता है। हम दोनों के माइंड में हम शादीशुदा ही हैं। हम एक-दूसरे को सही डायरेक्शन के लिए मोटिवेट करते हैं और सेम टाइम पर हम बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड भी हैं।

रोहित शर्मा ने BCCI की इस तस्वीर की छेड़छाड़, तो बुरी तरह सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, मजबूर डिलीट करने पड़े पोस्ट

खुद को तलाक का जिम्मेदार मानते हैं Arjun Rampal

Arjun Rampal
Arjun Rampal

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने कहा कि मैं किसी को सलाह नहीं दे रहा कि आप शादी मत करो। शायद हम दोनों भी आगे शादी कर लें। लेकिन आपको कुछ नहीं पता। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक पर कहा था कि उन्होंने शादी समय से पहले कर ली। साथ ही तलाक का जिम्मेदार वह खुद को मानते हैं। एक्टर ने कहा कि मैं आज भी जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे पछतावा होता है मुझे लगता है कि शादी के लिए थोड़ा समय लेना चाहिए था। बता दें कि अर्जुन चार बच्चों के पिता हैं उन्हें पहली पत्नी मेहर से दो बेटियां हैं वहीं गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला से 2 बेटे हैं।

ये भी पढ़ें: बहू के आते ही सास नीता अंबानी ने दिखाए तेवर, सरेआम नई बहू और बेटे के साथ कर दी ये हरकत, वायरल हुआ VIDEO 

"