अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रैंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने ड्रग्स मामले में भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की गिरफ्तारी के बाद एकदम से अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। हालांकि अर्जुन का अकाउंट अब भी पब्लिक है। आपकों बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके शौविक चक्रवर्ती और अन्य लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था और अगिसियालोस का नाम भी इन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गया।
रिसोर्ट से किया गिरफ्तार
एनसीबी ने अगिसियालोस को लोनावला के एक रिसोर्ट से गिरफ्तार किया है। उस रिसोर्ट में वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। एक अधिकारी के अनुसार अगिसियालोस के पास से 0.8 ग्राम की काले रंग की स्टिक मिली है, जिसके जरिए वह चरस का इस्तेमाल करता था। खार स्थित उसके घर से सर्च के दौरान एल्प्राजोलम टेबलेट्स भी बरामद की गई है।
अगिसियालोस के थे गिरफ्तार हुए लोगों से संबंध
जब अगिसियालोस की कॉल डिटेल्स चेक की गई तो पता चला कि अगिसियालोस वह सुशांत सिंह राजपूत केस में गिरफ्तार हुए लोगों के साथ संपर्क में था। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि
“अगिसियालोस कई तरह के ड्रग्स बेचा करता था। उसके मोबाइल और अन्य डिवाइस से पता चला है कि वह दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा के संपर्क में था, जिनका रिया और शौविक से लिंक था।”
एनसीबी की पूछताछ जारी
सुशांत केस में एनसीबी अपनी जीजान से मेहनत कर रही है। इस केस के सिलसिले में अब एनसीबी ने जांच पड़ताल शुरू की और बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया। पिछले महीने एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह जैसी बड़ी एक्ट्रेस से पूछताछ की है। उनके मोबाइल एनसीबी ने जब्त कर लिए, जिससे आगे की जांच और विश्वेषण किए जा सके। आपकों बता दें कि जब ईडी ने इसमें मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही थी, तो इसमें ड्रग्स केस सामने आया था, जिसके बाद से ही एनसीबी ने अपना जांच पड़ताल जोर शोर से करना शुरू कर दी।