Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 में यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दो पत्नियों के साथ एंट्री की थी। शो के दूसरे हफ्ते में ही उनकी पहली पत्नी पायल घर से बाहर हो गई थीं। अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ गेम में बने हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कृतिका की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वह रो रही हैं और घर से बाहर जाने की बात बोल रही हैं। अरमान मलिक उन्हें चुप करवा रहे हैं और साथ ही उन्हें चिढ़ा रहे हैं कि शो को 3 महीने का करवा दिया जाए।
फूट-फूटकर रोई Armaan Malik की दूसरी पत्नी
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 को मसालेदार और कॉन्ट्रोवर्शियल बनाने के लिए मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं। यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) इस शो में अपनी दो पत्नियों के साथ आए थे। इनमें से उनकी पहली पत्नी शो से बाहर हो चुकी हैं। जबकि दूसरी पत्नी कृतिका शो में बची हैं। उनकी वजह से बिग बॉस के घर में बवाल भी हो चुका है। अरमान मलिक विशाल पांडे को थप्पड़ भी मार चुके हैं। वहीं अब कृतिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये उनके और पायल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें कृतिका फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं।
Armaan Malik की पत्नी को आई याद
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका रोने लगती हैं तो यूट्यूबर उनको देखकर मुस्कुराने लगते हैं और बच्चों की फोटोज दिखाकर पूछते हैं, ये तीन महीने का शो करवा दूं? जिस पर कृतिका आंसू पोछते हुए बोलती हैं, नहीं। फिर अरमान पूछते हैं, घर जाना है? कृतिका रोकर बोलती हैं, हां, याद आ रही है मुझे। इसके बाद उनकी बच्चों के साथ खेलते और वक्त बिताते हुए कुछ झलकियां दिखाई दे रहे हैं। पायल ने ये क्लिप पोस्ट करके लिखा है, गोलू को देखकर मुझे भी रोना आ रहा है।
कृतिका-पायल को Armaan Malik ने बहकाया
View this post on Instagram
अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका के इस वीडियोज पर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा – सब लोग कृतिका से नफरत करते हैं लेकिन हमें पता है कि आप पवित्र दिल की इंसान हो। एक अन्य ने लिखा, वह अपने सारे बच्चों को सच्चे दिल से और बराबरी से प्यार करती है। एक और ने लिखा, इस फैमिली में सबसे अच्छी कृतिका ही है बस अरमान और पायल दोनों हर टाइम उसे गलत एडवाइज देते हैं और डिमोटिवेट करते हैं जैसे उन दोनों को ही सब पता है। लेकिन असल में कृतिका गलत कंपनी में और प्रभावित है।