कार्रवाई !! विराट कोहली की बेटी से रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई साइबर सेल ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

मौजूदा समय में ICC T20 World Cup 2021 दुबई में खेला जा रहा है. T20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन ठीक इसके उलट भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की जमकर खिंचाई कर रहे थे. इस बीच कुछ अराजकतत्वों ने विराट कोहली (virat kholi) और अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) की बेटी से रेप करने की धमकी दी थी. अब इस मामले पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हैदराबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को हैदराबाद से मुंबई लाया जा रहा है.

स्वाति मालीवाल ने पुलिस से मांगी थी रिपोर्ट

कार्रवाई !! विराट कोहली की बेटी से रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई साइबर सेल ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

जब दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल की नजर ऐसे आपत्तीजनक ट्वीट पर पड़ी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस से इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की पूरी जानकारी और कार्रवाई की मांग की थी. बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से 8 नवंबर तक मामले की पूरी रिपोर्टस् मांगी थी. अब इस मामले में मुंबई की साइबर सेल ने हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार शख्स का नाम रामनागेश श्रीनिवास अलीबथिनी बताया जा रहा है.

क्या है मामला?

कार्रवाई !! विराट कोहली की बेटी से रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई साइबर सेल ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार
बता दे कि दुबई में जारी विश्व कप 2021 में भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी को लकेर धर्म और जाती के आधार पर जमकर खरी खोटी सुनाई थी. जिसके बाद विराट कोहली ने मो. शमी का बचाव किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया विराट कोहली की बेटी से बलात्कार की खबरें सामने आई थी.

कौन हैै आरोपी रामनागेश अगुबथिनी?

सूत्रों के मुताबिक आरोपी की पहचान रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी के तौर पर हुई है. जो 23 साल का है. आपको बता दें कि रामनागेश ने दो साल पहले आईआईटी हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया था, जिसके बाद उसे एक फूड एप में नौकरी मिली थी. जिसमें उसे सलाना 24 लाख का पैकेज भी मिला था. हालाकि कुछ दिन बाद उसने नौकरी छोड़ दी और अमेरिका से मास्टर की ड्रीगी करने की तैयारी कर रहा था. उसकी गिरफ्तारी से उसके घरवाले परेशान है. पिता रामनागेश का कहना है कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनके बेटे को क्यू गिरफ्तार किया गया है. वह भी अपने बेटे के साथ मुंबई आए हैं.