RajKumar: गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजकुमार (RajKumar) फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे। राजकुमार फिल्मों में आने से पहले मुंबई पुलिस में काम करते थे,जो उनके मिजाज में भी झलकता था। उनके गुड लुक्स के लिए उन्हें हमेशा तारीफें मिलीं। कई लोगों ने उन्हें उनकी अनोखी आवाज और पर्सनालिटी के कारण एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए भी कहा। राजकुमार ऐसे एक्टर थे, जो अपने आगे किसी को नहीं समझते थे। एक बार उन्होंने ‘रामायण’ (Ramayana) बनाने वाले डायरेक्टर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) को ऐसा जवाब दिया था, जिसे सुनने के बाद उन्होंने कभी उनके साथ काम नहीं किया।
घमंडी एक्टर का मिला था तमगा
राजकुमार (RajKumar) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1952 में फिल्म ‘रंगीली’ से की थी। जिसके बाद उन्होंने ‘मदर इंडिया’, ‘फूल बने अंगारे’, ‘वक्त’, ‘नील कमल’, ‘तिरंगा’ और ‘सौदागर’ जैसी फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। लेकिन एक्टर बॉलीवुड (Bollywood) में अपने अडियल स्वभाव के लिए काफी फेमस थे। इसके साथ ही वह काफी मुहंफट भी थे। कहा जाता है कि जब वह अपने करियर के पीक पर थे,तब वह अक्सर अपने साथ काम करने वाले एक्टर और डायरेक्टर को कुछ ऐसा कह देते थे, जिससे वे नाराज हो जाते थे। ऐसा एक बार उन्होंने फेमस डायरेक्टर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के साथ भी किया था।
RajKumar का जवाब सुनकर हैरान रह गए थे रामानंद सागर
रामानंद सागर (Ramanand Sagar) और राजकुमार (RajKumar) के बीच हुई अनबन भले ही 55 साल पुरानी है। लेकिन ये किस्सा आज भी लोगों के जेहन में है। आज भी लोग इस किस्से को सुनकर चौंक जाते हैं। रामानंद सागर ने सीरियल ‘रामायण’ बनाने के लिए फेमस हैं। हालांकि, उन्होंने अपने निर्देशन करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रामानंद सागर राजकुमार के साथ साल 1968 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आंखे’ करना चाहते थे। उन्होंने फिल्म में बतौर लीड एक्टर कास्ट करने के लिए राजकुमार को स्क्रिप्ट सुनाई। मगर अफसोस स्क्रिप्ट सुनने के बाद राजकुमार ने रामानंद सागर को जो जवाब दिया उससे वह हैरान रह गए थे।
ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा
रिपोर्ट के अनुसार, स्क्रिप्ट सुनने के बाद राजकुमार (RajKumar) ने पास में बैठे अपने कुत्ते को बुलाया और पूछा कि क्या तुम फिल्म करोगे। उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद राजकुमार ने रामानंद सागर (Ramanand Sagar) से कहा कि मेरा कुत्ता भी आपकी फिल्म नहीं करना चाहता तो मैं कैसे करूंगा। राजकुमार का ये जवाब सुनकर रामानंद सागर ने कभी उनके साथ काम नहीं किया। गौरतलब है कि राजकुमार के मना करने के बाद रामानंद ने उस समय नए नवेले एक्टर धर्मेंद्र को आंखे में बतौर लीड एक्टर कास्ट किया था। धर्मेंद्र के अलावा फिल्म में ‘माला सिन्हा'(Mala Sinha), ‘महमूद’ (Mahmood), ‘कुमकुम'(Kumkum) और ‘सुजीत कुमार’ (Sujit Kumar) ने काम किया। आखें फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिये रामानंद सागर को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार मिला था।
ये भी पढ़ें: मन्नारा चोपड़ा के साथ हुई बदतमीजी को देख आग बबूला हुई प्रियंका चोपड़ा की मां, अंकिता लोखंडे को सुनाई खरी-खोटी