Amitabh Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अभिषेक बच्चन संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कहा जा रहा है पिछले काफी समय से ऐश्वर्या की बच्चन परिवार के साथ अनबन चल रही है। जो कि अनंत-राधिका की शादी में सबके सामने आ चुकी है। जहां अभिषेक बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ आए थे तो वहीं ऐश अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थी। तभी से ही अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ विदेश गई थीं इस दौरान भी अभिषेक उनके साथ नजर नहीं आए। अब ऐश्वर्या इंडिया लौट आई हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
Amitabh Bachchan ने शेयर किया पोस्ट
T 5089 – The work at KBC .. renders long hours , but fills one with deep emotion and exciting entertainment in my talks with the contestants .. pic.twitter.com/dP0rZINoEf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 1, 2024
बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 से जुड़ा एक पोस्ट किया है। बिग बी ने कहा कि उन्होंने शूटिंग का वक्त कंटेस्टेंट्स के साथ डीप इमोशंस को शेयर करते बिताया। अमिताभ ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘केबीसी में काम…लंबे समय तक चलता है, लेकिन प्रतियोगियों के साथ मेरी बातचीत गहरी भावना और रोमांचक मनोरंजन से भर देती है।’
Amitabh Bachchan ने बेटे के लिए भी किया था पोस्ट
T 5080 – Abhishek you are too cool .. Love and more !! ❤️ https://t.co/qKzVHa92Cp
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 22, 2024
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कुछ दिनों पहले बिग बी ने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर भी एक बड़ी बात कही थी। उन्होंने अभिषेक की कुछ फिल्मों के एक कोलाज को एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था। इसके साथ उन्होंने अपने बेटे की तारीफ करते हुए लिखा था – अभिषेक तुम बहुत कूल हो…प्यार और भी बहुत कुछ। हालांकि बहू ऐश्वर्या राय के बारे में उन्होंने कोई बात नहीं लिखी थी। जिसके लिए बिग बी को काफी ट्रोल किया गया था।
इस दिन शुरू होगा Amitabh Bachchan का शो केबीसी
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के अलावा अपने फैंस का टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति से भी खूब एंटरटेनमेंट करते हैं। बता दें कि केबीसी का 16वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। केबीसी 16 का प्रीमियर 12 अगस्त से सोनी टीवी पर होगा। वहीं अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म कल्कि 2898एडी में नजर आए थे। ये फिल्म 27 जून से अब तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें: सना मकबूल ने जीता बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब, रणवीर शौरी पर निकाली भड़ास, बोलीं – मजबूर औरत को हमेशा…