Kritika Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर सामने आ चुका है। बता दें कि ग्रैंड फिनाले में टॉप 2 में सना मकबूल और नैजी के बीच ट्रॉफी की जंग छिड़ी थी। जिसमें सना मकबूल ने बाजी मार ली। बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद इसके कंटेस्टेंट सुर्खियां बटोर रहे है। सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियां यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां काफी चर्चा में रही थीं। जहां अरमान और पायल पहले ही बाहर हो गए थे लेकिन कृतिका शो की चौथी रनर-अप बनी थी। अब कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने एक इंटरव्यू में अरमान और पायल संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है।
पायल और अरमान के तलाक पर बोलीं Kritika Malik
टेली टॉक के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने अरमान और विशाल के झगड़े पर बात की और बताया कि विशाल ने जो किया वह गलत था और अरमान का उस पर रिएक्शन सही थी। हालांकि इसके लिए अरमान को सजा मिली। इसके बाद उन्हें पूछा गया कि पायल ने डिवोर्स की बात कही तो क्या लगा, क्या उनका हौसला टूटा था। इस पर कृतिका ने कहा कि हां उनका हौसला टूट था। दो दिन तक वह पूरी तरह इमोशनली ब्रेकडाउन हो गई थीं।
हमें कोई अलग नहीं कर सकता – Kritika Malik
View this post on Instagram
कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने कहा कि, हम तीनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन हम बहुविवाह को बढ़ावा नहीं देते हैं। मेरी शादी अरमान जी से आज से 7 साल पहले हुए थी। तब हम सोशल मीडिया पर नहीं थी। हम पीछे तीन साल से सोशल मीडिया पर हैं और तभी हमारी शादी की खबरें सामने आई। वरना पहले किसी को नहीं पता था। उसके बाद मैंने अरमान जी को छोड़ने का फैसला किया और 1 साल तक उनसे दूर रही। मैंने सुसाइड करने की भी कोशिश की और सिर्फ मैंने ही नहीं अरमान जी और पायल ने भी की। लेकिन किस्मत हमें साथ लेकर आ गई। हमें एहसास हुआ कि हम तीनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और कोई हमें अलग नहीं कर सकता।
शो से बाहर आते ही Kritika Malik ने जाना पायल का हाल
View this post on Instagram
कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने आगे कहा, ‘दो दिन मेरा बहुत दिमाग खराब रहा, चीजें खराब हुईं, मैं इमोशनली ब्रेकडाउन हुई। लेकिन अरमान जी वहां पर थे, मेरा इमोशनली सपोर्ट सिस्टम वहां पर था और उन्होंने मुझे समझाया कि कुछ नहीं हुआ है। परेशान मत हो, टेंशन मत ले सब कुछ ठीक होगा। बाहर निकलते ही स्टेज पर सबसे पहले मैंने पायल से पूछा कि क्या तुम ठीक हो, तो उसने बोला कि हां मैं ठीक हूं। तब जान में जान आई कि हां अब कुछ फर्क नहीं पड़ता है और अब सबकुछ ठीक है।’
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सुपरस्टार की पहचान हुआ करते थे छाती के बाल, अनिल कपूर से लेकर अक्षय कुमार तक हैं लिस्ट में शामिल