As-Soon-As-The-Marriage-Took-Place-Naga-Chaitanya-Announced-Shobhitas-Pregnancy

Naga Chaitanya: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। एक्टर ने हाल ही में साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से 4 दिसंबर को दूसरी शादी रचाई है। कपल ने हैदराबाद में परिवार की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाजों के साथ बड़े ही धूमधाम से शादी की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

इस बीच नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का एक वीडियो चर्चा में आ गया है। जिसमें वह फ्यूचर प्लानिंग के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं और साथ ही ये भी बता रहे हैं कि वो कितने बच्चों के पिता बनना चाहते हैं।

राणा दग्गुबाती के शो में पहुंचे Naga Chaitanya

Naga Chaitanya-Rana Daggubati
Naga Chaitanya-Rana Daggubati

बता दें कि राणा दग्गुबाती का चैट शो ‘द राणा दग्गुबाती’ अमेजन प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट होता है, जिसके तीसरे एपिसोड में न्यूली वेड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। अब इस शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें राणा ने नागा चैतन्य की पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी सवाल पूछे। इस दौरान नागा चैतन्य ने अपने फ्यूचर फैमली प्लानिंग और बच्चों के बारे में बात की। एक्टर ने ये भी बताया कि वह कितने बच्चों के पिता बनना चाहते हैं।

कितने बच्चों के पिता बनना चाहते हैं Naga Chaitanya

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने कहा, जब मैं 50 साल का हो जाऊंगा, तब अपने बच्चों के साथ अच्छी खुशहाल मैरिड लाइफ जीना चाहता हूं। मेरे कुछ बच्चे होंगे…शायद एक या दो। मैं अपने बच्चों को रेसिंग और गो-कार्टिंग के लिए ले जाना चाहता हूं। नागा ने अपनी दिल की इच्छा बयां करते हुए कहा, ‘मैं अपने बच्चों के साथ में अपने बचपन के पलों को दोबारा जीना चाहूंगा।’ बता दें कि नागा ने अपनी मैरिड लाइफ और फ्यूचर प्लानिंग को लेकर काफी कुछ सोच रखा है।

जसप्रीत बुमराह नहीं, मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी बना परमानेंट उपकप्तान, इस दिन से संभालेगा जिम्मेदारी

इस फिल्म में नजर आएंगे Naga Chaitanya

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nagachaitanya🔵 (@chay_chaitanyafans_) 

बता दें कि राणा दग्गुबाती के चैट शो में जिस तरह नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में बताया है, इससे ये साफ जाहिर होता है कि उन्होंने आगे के लिए काफी कुछ सोच रखा है। इसके अलावा एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी बात की और आमिर खान और साई पल्लवी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया।  बता दें कि नागा चैतन्य जल्द ही साई पल्लवी के साथ फिल्म थंडेल में नजर आएंगे। शो में राणा दग्गुबाती की पत्नी मिहिका भी पहली बार नजर आईं, जो शो का एक खास हिस्सा बनीं।

ये भी पढ़ें: लड़कियों से संबंध बनाने के लिए सगाई करता था ये स्टार, कहलाता है बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी नंबर 1’