At-The-Age-Of-56-Arbaaz-Khan-Got-Married-To-Shura-Khan-For-The-Second-Time-Video-Went-Viral

Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने बीते दिन सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान (Shura Khan) के साथ निकाह कर लिया। 56 साल की उम्र में अरबाज खान ने अपने से 15 साल छोटी शौरा खान संग दूसरी शादी की। बहन अर्पिता ने भाई अरबाज की शादी का जिम्मा उठाया था। अर्पिता के घर वेडिंग सेरेमनी रखी गई थी। शादी के बाद अरबाज और शौरा की पहली तस्वीर सामने आ गई है।

Arbaaz Khan ने रचाई दूसरी शादी

Arbaaz Khan-Shura Khan
Arbaaz Khan-Shura Khan

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से तलाक लेने के करीब 6 साल बाद और जॉर्जिया (Georgia) से ब्रेकअप के बाद अरबाज की जिंदगी में शूरा खान की एंट्री हुई है। इस शादी में परिवार और बॉलीवुड के कुछ करीबी लोग भी शरीक हुए थे। रविवार 24 दिसंबर की रात को बहन अर्पिता के घर से कई तस्वीरें शेयर की गई। जो फंक्शन से जुड़ी हुई थी।

अरबाज ने शेयर की शौरा संग शादी की तस्वीरें

अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शौरा खान (Shura Khan) संग शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि मैने आज अपनी प्रेमिका के साथ शादी कर ली है। हम अब एक दूसरे के साथ हैं। इस खास दिन पर आपके आशीर्वाद की जरुरत है। तस्वीरों में एक्टर अपनी नई नवेली दुल्हन संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। बता दें कि अपने निकाह में अरबाज और शौरा ने मैचिंग आउटफिट पहने थे।

पिता अरबाज खान की दूसरी शादी में पहुंचे बेटे अरहान

अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान (Arhaan)  भी अपने पिता की दूसरी शादी में पहुंचे थे। इस दौरान अरहान ने अपने पिता अरबाज और अपनी नई अम्मी शौरा खान (Shura Khan)  संग तस्वीरें भी क्लिक कराईं जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पिता की दूसरी शादी में बेटे अरहान भी खुश नजर आ रहे थे।

 भाई सलमान खान सहित बॉलीवुड के इन सितारों ने की शिरकत

बता दें कि अरबाज खान (Arbaaz Khan) की दूसरी शादी उनकी छोटी बहन अर्पिता (Arpita) के घर पर हुई है। अरबाज और शौरा की शादी में उनके भाई सलमान खान (Salman Khan), सोहेल खान (Sohil Khan) सहित उनका पूरा परिवार और रवीना टंडन (Raveena Tondon), रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा Riteish Deshmukh-Genelia D’souza), यूलिया वंतूर (Lulia Vantur), बाबा सिद्धिकी (Baba Siddique), फराह खान (Farah Khan) जैसे कई सितारे शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले विराट कोहली ने चुनी RCB की प्लेइंग XI, इन खूंखार खिलाड़ियों को दिया मौका, कर देंगे दुश्मनों का काम तमाम

क्या इन 5 खिलाड़ियों के दम पर छठी बार चैंपियन बनेगी CSK, जानिए टीम की ताकत-कमजोरी और प्लेऑफ में पहुंचने के चांस?