At-The-Age-Of-88-Dharmendras-Bones-Broke-The-Actor-Met-With-A-Terrible-Accident-Fighting-For-His-Life-In-The-Hospital

Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 88 साल के एक्टर आज भी फिल्मों में अपना जादू बिखेरना जानते हैं। एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आज भी एक्टर के लाखों चाहने वाले हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हाल ही में अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद से ही एक्टर को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर के एक पैर में प्लास्टर सपोर्टर लगा हुआ है।

88 साल के Dharmendra की टूटी हड्डी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) 

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर सब एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या 88 की उम्र में धर्मेंद्र (Dharmendra) की हड्डी फिर से टूट गई है? बता दें कि कुछ दिन पहले भी धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर ऐसा ही शेयर किया था जिसके बाद फैंस को लग रहा है कि उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र इन दिनों अपने फॉर्म हाउस में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। एक्टर ने वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी एक झलक दिखाई है लेकिन चिंता करने वाली बात ये है कि उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग परेशान हो गए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि उन्हें कैसी चोट लगी है और अब उनकी हालत कैसी है।

Dharmendra ने लिखा – जख्मी शेर बिजी अगेन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) 

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह ग्रे स्वेटशर्ट और नीले रंग का पजामा पहने नजर आ रहे हैं। वीडिया में देखा जा सकता है कि वह कुर्सी पर बैठे हैं और उनके दाहिने पैर में प्लास्टर लगा हुआ है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है – जख्मी शेर..बिजी अगेन। धर्मेंद्र की ऐसी हालत देखकर फैंस घबरा गए हैं और पूछ रहे हैं कि ये चोट पुरानी है या फिर से पैर की हड्डी टूट गई है। बता दें कि धर्मेंद्र को आखिरी बार मुंबई में वोटिंग के दिन देखा गया था। एक्टर ने मतदान केंद्र पर पैपराजी को जमकर पोज दिए थे।

धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी को मिली लोकसभा चुनाव में जीत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) 

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की प्रत्याशी के रूप में मथुरा से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ हेमा मालिनी चुनावी जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं। हालांकि अभी तक उनके पति धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर उन्हें कोई बधाई संदेश नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बैन हैं भारत के ये 5 फेमस टीवी शोज, नागिन से लेकर बिग बॉस तक का नाम हैं शामिल 

ICC टूर्नामेंट में रोहित शर्मा सिर्फ बेंच गर्म करने के लिए करते हैं इस खिलाड़ी का चयन, रिकॉर्ड नहीं हैं किसी लीजेंड से कम

 

"