Average looks Stars: कहते हैं हुनर की ना कोई भाषा होता है ना चेहरा. यह साबित कर दिया है बॉलीवुड कुछ अभिनेताओं ने. जिन्होंने अपने एवरेज लुक के बाद भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. साथ ही अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई. बेशक से यह सितारे लुक में सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसै नहीं लगते हैं. लेकिन एक्टिंग देख आप कहेंगे, वाह क्या अदाकारी है. अब इनकी हर फिल्म भी सुपरहिट रहती है. फिर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर. चलिए तो जानते है, कौन हैं बॉलीवुड स्टार्स जो एवरेज लुक (Average looks Stars) के बावजूद काफी फेमस हैं……
1. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)
लिस्ट में पहला नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी का है. नवाज एक साधारण लुक (Average looks Stars) वाले, लेकिन जबरदस्त अभिनय के धनी अभिनेता हैं. जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. नवाजुद्दीन ने अपने करियर में अब तक बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली फिल्म सरफरोश (1999) की थी. आमिर खान की इस फिल्म में उन्होंने एक आतंकवादी की एक छोटी सी भूमिका निभाई थी.
इसके बाद भी वह छोटे-मोटे रोल में ही दिखाई दिए. जिसमें ‘शूल’ (1999), ‘जंगल’ (2000) और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (2003) जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 2012 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मुख्य रूप से गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहचान मिली थी. जिसमें उन्होंने फैसल खान का किरदार निभाया था.
2. राजकुमार राव (Rajkummar Rao)
लिस्ट में दूसरा नाम राजकुमार राव का है. अपनी वर्सटाइल एक्टिंग के लिए मशहूर हुए राजकुमार का बहुत एवरेज लुक (Average looks Stars) है. अभिनेता ने अपनी एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. राजकुमार राव की डेब्यू फिल्म दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित 2010 “लव सेक्स और धोखा” (Love Sex Aur Dhokha) थी. इसके बाद वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ “काई पो चे!” (Kai Po Che!) (2013) में दिखाई दिए. फिल्म को दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिला था. फिर “शाहिद” (Shahid) (2013) में अपनी एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड जीता.
3. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)
लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम मनोज बाजपेयी (Average looks Stars) का है. दिग्गज स्टार ने अपने किरदारों के दम पर फिल्म जगत में अलग पहचान बनाई है. मनोज की डेब्यू फिल्म 1994 में बैंडिट क्वीन’ (Bandit Queen) कही जाती है. इस फिल्म में उन्होंने ‘मान सिंह’ की भूमिका निभाई थी. इससे पहले उन्होंने उसी साल गोविन्द निहलानी की फिल्म ‘द्रोहकाल’ (Drohkaal) में एक छोटा सा रोल प्ले किया था. लेकिन मनोज बाजपेयी को असली पहचान 1998 में ‘सत्या’ फिल्म से मिली.
आज के वक्त में मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेता कहे जाते हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और दमदार किरदारों के लिए पहचान बनाई. उनकी मशहूर फिल्मों में सत्या (भीखू म्हात्रे), शूल, गैंग्स ऑफ वासेपुर, अलीगढ़, सिर्फ एक बंदा काफी है, भोंसले, गुममोहर, पिंजर और स्पेशल जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : IMDB ने जारी की दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट, बॉलीवुड क्वीन ने हानिया आमिर को पछाड़ा
