Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपने तलाक की खबरों को लेकर पिछले लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि इन खबरों पर ना तो बच्चन परिवार के किसी सदस्य की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है और ना ही ऐश्वर्या और अभिषेक ने कुछ कहा है। कपल काफी लंबे समय से साथ भी नहीं देखा गया। जिसके बाद इनके तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया।
इस बीच हाल ही में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक की साथ में एक तस्वीर भी वायरल हुई। जिसे देखकर कहा जा रहा था कि दोनों के बीच सब ठीक है। वहीं अब हाल ही में अभिषेक बच्चन से एक चैट शो के दौरान दूसरे बच्चे को लेकर सवाल पूछा गया। चलिए आपको बताते हैं अभिषेक ने इस सवाल पर क्या जवाब दिया।
दोबारा मां बनेगी Aishwarya Rai

हाल ही में अभिषेक बच्चन अपने दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख के चैट शो में पहुंचे थे। इस दौरान रितेश ने अभिषेक से उनके दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर सवाल पूछ डाला। जिसके जवाब में अभिषेक पहले तो शर्म से लाल-पीले हो गए। इसके बाद एक्टर ने सवाल का जवाब दिया तो रितेश ने अभिषेक के पैर छू लिए। दरअसल हाल ही में प्राइम वीडियो के चैट शो ‘केस तो बनता है’ के हालिया एपिसोड में अभिषेक बच्चन पहुंचे थे।
इस दौरान रितेश ने उनसे मजाकिया अंदाज में कई सवाल किए। इस दौरान रितेश ने जूनियर बच्चन से पूछा कि आपके परिवार में अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और आराध्या सभी का ही नाम A लेटर से शुरू होता है तो फिर जया आंटी और श्वेता ने क्यों नहीं किया ऐसा। इस पर अभिषेक ने कहा कि ये तो आपको उन्हीं से पूछना पड़ेगा।
दूसरे बच्चे पर बोले अभिषेक बच्चन
रितेश देशमुख ने आगे कहा आराध्या के बाद क्या? इस पर अभिषेक ने कहा कि अब तो जब अगली पीढ़ी आएगी तभी बता पाएंगे। अभिषेक के इस जवाब के बाद रितेश ने कहा कि ‘उतना कौन रुकता है। जैसे रितेश, रियान, राहिल। वैसा अभिषेक, आराध्या, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और।’ रितेश के इतना कहने पर अभिषेक बच्चन शर्मा जाते हैं और कहते हैं कि उम्र का लिहाज किया करो। इसके बाद रितेश ने अभिषेक के तुरंत पैर छू लिए।
Aishwarya Rai-अभिषेक बच्चन के डिवोर्स रूमर्स पर लगी लगाम

पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। लेकिन इन अफवाहों पर कपल ने तब विराम लगा दिया जब दोनों एक वेडिंग रिसेप्शन में साथ नजर आए। इस मौके पर अभिषेक ने ऐश्वर्या और उनकी मां के साथ सेल्फी भी क्लिक की जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी। जिसके चार साल बाद नवंबर 2011 में उन्होंने आराध्या का वेलकम किया।
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के घर में नंगा पकड़ा गया ये बॉलीवुड एक्टर, सच्चाई जानकर पति जोनस थमा देंगे तलाक के पेपर