Ayushmann Khurrana: 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न पूरे देश में देखने को मिला। आम लोगों से लेकर सेलेब्रेटीज तक देशभक्ति के रंग में डूबे हुए नजर आए। गणतंत्र दिवस पर जहां कुछ सेलेब्स ने सोशल मीडिया पोस्ट कर रिपब्लिक डे (Republic Day) की बधाई दी तो कुछ सेलेब्स ने अपने घर पर तिरंगा फैराकर जश्न मनाया। वहीं बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस दिन को बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।
Ayushmann Khurrana ने दिल्ली में देखी रिपब्लिक डे परेड
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) रिपब्लिक डे (Republic Day) के मौके पर दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने इंडिया गेट पर लाइव बैठकर रिपब्लिक डे की परेड देखी है। इस मौके की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। पहली वीडियो में आयुष्मान आसमान में उड़ते हुए फाइटर चॉपर को देखते हुए तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। अगली फोटो में एक्टर सेल्फी लेते हुए नजर आए। वहीं आखिरी तस्वीर में आयुष्मान कमांडो के साथ पोज देते दिख रहे हैं।
बचपन की यादें हुई ताजा
इन फोटोज और वीडियो को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कैप्शन में लिखा है – ‘ये बहुत सम्मान की बात है कि 75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन पर मैं रिपब्लिक डे परेड देख पाया। इसने मुझे मेरे बचपन के दिनों को याद दिला दिया। जब मैं दूरदर्शन पर हर साल अपनी पूरी फैमिली के साथ इसे टीवी पर देखता था।’ आयुष्मान खुराना इन तस्वीरों में भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद डेशिंग नज़र आ रहे हैं। लोग उनके इस अंदाज की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले आयुष्मान अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। इस दौरान भी उन्हें ट्रेडिशनल लुक कैरी किया था।
आयुष्मान खुराना वर्कफ्रंट
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, आयुष्मान खुराना आखिरी बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ ‘अनन्या पांडे’ भी नजर आई थीं। फिल्म में एक्टर ने लड़की का रोल भी निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। वहीं, अब एक्टर ‘बधाई हो 2’ में नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक ये फिल्म इसी साल के आखिर में रिलीज हो सकती है। फिलहाल फिल्म को लेकर अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस के एक्स विनर ने मुनव्वर फारूखी को किया सपोर्ट, बोले – ‘कट्टर हो तो वोट करो’
नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा