Ex-Winner-Of-Bigg-Boss-Supported-Munawar-Faruqui
ex-winner-of-bigg-boss-supported-munawar-faruqui

Munawar Faruqui: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फिनाले में बस एक दिन बाकी है। 28 जनवरी को विनर का चेहरा सामने आ जाएगा। लड़ाई-झगड़े, इमोशन, टास्क और एविक्शन को पार करते हुए 5 कंटेस्टेंट इस शो के फिनाले में पहुंच गये हैं। इसमें मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और अरुण माशेट्टी (Arun MaShetty) शामिल हैं। इस शो में जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा में रहे वो हैं मुनव्वर फारूखी। फैंस के साथ-साथ कई सितारों ने भी मुनव्वर को सपोर्ट किया। अब बिग बॉस का ये एक्स विनर मुनव्वर फारूखी के सपोर्ट में आ गया है।

बिग बॉस के एक्स विनर ने किया Munawar Faruqui को सपोर्ट

बिग बॉस के एक्स विनर ने मुनव्वर फारूखी को किया सपोर्ट, बोले - 'कट्टर हो तो वोट करो'

फैंस और सेलेब्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui) को। करण कुंद्रा (Karan Kundrra) से लेकर बादशाह (Badshah) तक कई सितारे मुनव्वर फारूकी को अपना समर्थन दे रहे हैं। इसके बाद अब बिग बॉस (Bigg Boss) का एक एक्स विनर भी मुनव्वर की सपोर्ट में आ गया है।

पिछले सीजन के विनर एमसी स्टेन (MC Stan) भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट यानी मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui) को जमकर सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। एमसी स्टेन चाहते हैं कि मुनव्वर ट्रॉफी लेकर घर जाएं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्ट्रग्राम पर स्टोरी पर फैंस से इसके लिए अपील भी की है। एमसी स्टेन ने उसके कैप्शन में लिखा, ‘वोट करो मुनव्वर को। कट्टर फेम येड भगा डालो। मेरे भाई को वोट करने का लास्ट चांस। मुनव्वर ट्रॉफी घर लेकर आना। वापस घर पे आने मांगती ट्राफी अपने को। अब सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।’

किसे मिलेगी बिग बॉस 17 की ट्रॉफी?

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इस समय कंटेस्टेंट के बीच वोटिंग में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui) फिलहाल इस वोटिंग लिस्ट में भारी मार्जन से आगे चल रहे हैं। सामने आए डेटा के मुताबिक, ग्रैंड फिनाले से दो दिन पहले मुनव्वर को 4 लाख से ज्यादा वोट्स मिल चुके हैं। फिलहाल ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ 1 दिन ही बाकी हैं देखना यह होगा कि आखिरकार बिग बॉस 17 की ट्रॉफी इस बार कौन अपने घर लेकर जाएगा।

ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा पर टूटा दुखों का पहाड़, शादी टूटने के बाद बेटे इजहान की बिगड़ी तबियत, हालत हुई गंभीर 

T20 वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित नहीं बल्कि ये घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान, सूर्या समेत ये 3 दिग्गज बाहर

"