Ayushmann-Khurrana-Called-Into-The-Room-And-Shown-His-Private-Parts-This-Bollywood-Actor-Faced-The-Pain-Of-Casting-Couch-Said-Embarrassed-Me

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड में अगर कोई अपने करियर की शुरुआत करने जा रहा है तो कहा जाता है कि उसे किसी ना किसी तरीके से कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ता है। बॉलीवुड के कई स्टार्स कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर करते नजर आते हैं। ये सिर्फ फीमेल्स के साथ ही नहीं बल्कि मेल के साथ भी होता है। कुछ वक्त पहले बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर ने इसके बारे में खुलासा किया था। एक्टर ने बताया था कि काम के बदले कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे प्राइवेट पार्ट दिखाने की मांग की थी।

कास्टिंग काउच को लेकर झलका आयुष्मान खुराना का दर्द

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) 

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की। आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में अपने साथ शुरुआती दिनों में हुए कास्टिंग काउच के बारे में बात की है। उन्होंने बताया था कि कैसे वह कास्टिंग काउच के शिकार होने वाले थे लेकिन बच गए। आयुष्मान ने बताया, एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि अगर मैं उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाऊंगा तो वह मुझे फिल्म में लीड रोल देगा। लेकिन मैंने उसे आराम से कहा कि मैं स्ट्रेट हूं और मैंने उसके ऑफर को मना कर दिया।

मैंने बहुत रिजेक्शन झेले – Ayushmann Khurrana

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) 

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने आगे कहा, पहले जब मैं ऑडिशन के लिए जाता था तो वहां सोलो टेस्ट लिए जाते थे। हालांकि, अचानक से वहां लोगों का नंबर बढ़ जाता था और एक ही कमरे में 50 लोग इकट्ठे हो जाते थे और जब मैं इसका विरोध करता था तो मुझे निकाल दिया जाता था। इसलिए मैंने कई रिजेक्शन भी झेले हैं। कई बार एक्टर को यह भी कहकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि उनकी आइब्रो काफी बुशी हैं। हालांकि मैंने कभी हार नहीं मानी और अपने दम पर नाम कमाया।

फेलियर को संभाल सकता हूं – Ayushmann Khurrana

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) 

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा मैं अपने फेलियर को आसानी से संभाल सकता हूं और उसे सुधार भी सकता हूं। एक्टर का कहना है कि अगर उन्होंने अपने करियर में असफलताएं नहीं देखी होती तो शायद आज वह इस सफलता को भी नहीं देख पाते। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था। जल्द ही वह गुगली और छोटी सी बात जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस युवा खुंखार गेंदबाज को शुभमन गिल ने नहीं दिया मौका, पानी पिलाता हुआ आ रहा नज़र

क्रिकेट मैच में कभी किसी ने नहीं रचा ऐसा इतिहास, इस गेंदबाज ने सिर्फ10 रन देकर लिए 10 विकेट, चर्चा में खिलाड़ी