बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकी है। फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग खास नहीं रही। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से काफी सकरात्मक रिव्यू मिलने के बाद भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।
आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) की यह फिल्म रिलीज के पहले से ही चर्चाओं में छाई हुई थी। लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचने के बाद लोगों पर फिल्म का कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
Ayushmann की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ ने कमाई में की बढ़ोतरी

दरअसल फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ रकुल प्रीत सिंह और शेफाली सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.25 की कमाई की थी। लेकिन रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि वीकेंड होने की वजह से फिल्म ने कमाई में 45-50 % की छलांग मारी। जिसकी वजह से एक बार फिर फिल्म मेकर्स में बॉक्स ऑफिस की कमाई को लेकर उम्मीद जाग गई है।
फिल्म ने अब तक की इतनी रकम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ ने रिलीज के दूसरे दिन 5 से 5.25 करोड़ रुपए तक की रकम बटोरी। जबकि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.25 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन इसी के साथ अब फिल्म की दो जिन की टोटल कमाई 8.50 करोड़ रुपए के आस-पास हो गई है। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि रविवार वीकेंड पर फिल्म की कमाई दो गुनी ओर बढ़ सकती है।
‘डॉक्टर जी’ है एक कैंपस कॉमेडी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ कैंपस कॉमेडी फिल्म है, जो एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट की लाइफ को दिखाती है। यह फिल्म अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित और सुमित सक्सेना, सौरभ भारत और विशाल वाघ के सहयोग से निर्मित की गई हैं। जिसे अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स ही मिला है।
यह भी पढ़िये :
Ayushmann Khurrana अपनी शादी और एक्टिंग को मानते हैं बड़ी गलती, बताया कि “25 साल की उम्र में शादी…|
जब आयुष्मान से चिल्ला कर बात करने पर रणबीर को खानी पड़ी दीपिका से जोरदार डाँट|