Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में आता है। आयुष्मान ने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। एक्टर ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। आयुष्मान ने ‘विक्की डोनर’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह अपनी फिल्मों और अपने किरदारों को लेकर फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि इस वक्त आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के चर्चा में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं है बल्कि लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा उनका एक वीडियो है। इस लोकसभा चुनाव में एक्टर को काफी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Ayushmann Khurrana को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
https://www.instagram.com/reel/C5P4wubNxBi/?utm_source=ig_web_copy_link
हाल ही में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को देश के भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से लोगों को जागरूक करने का जिम्मा सौंपा गया। इसलिए एक्टर ने एक एड के जरिए लोगों को अपने मतों का सही इस्तेमाल करने का संदेश दिया। इस मामले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आयुष्मान खुराना लोगों को 101 बहाने वोट न डालने के और 1 वजह वोट डालने के बारे में कहते हुए नजर आ रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने वोट डालने के लिए किया जागरूक
https://www.instagram.com/p/C4r5k5-SMIA/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
वीडियो में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) कहते हुए नजर आ रहे हैं कि लोग सोचते हैं कि एक वोट न डालने से क्या होगा। वह कहते हैं, 101 बहाने हैं वोट न डालने के,पर एक ही रीजन काफी है वोट डालने के लिए और वो है हमारी रिस्पॉन्सिबिलिटी, देश और हमारे फ्यूचर के लिए। अब इस वीडियो के जरिए लोगों के सही संदेश मिल रहा है। आयुष्मान खुराना का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं।
आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट
https://www.instagram.com/p/C3zd7esA6hG/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2023 की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था। फिल्म साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई थी। इस फिल्म में वह पूजा बनकर मर्दों पर डोरे डालते नजर आए थे। फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं अब आयुष्मान खुराना जल्द ही बधाई हो 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा भी अभिनेता की पाइपलाइन में कई और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स शुमार हैं।
ये भी पढ़ें: खराब प्रदर्शन के बीच दिल्ली कैपिटल्स पर टुटा दुखों का पहाड़, धाकड़ खिलाड़ी पर मंडराया आईपीएल 2024 से बाहर होने खतरा