Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को शानदार एडवांस बुकिंग मिली है. इसके साथ ही इसने रिलीज़ से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है. आइए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट और साथ ही जानते हैं कि यह पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
This is how @akshaykumar sir sent his baat wishes to @iTIGERSHROFF for the release of #Baaghi4 today may this will perform well on the box office World wide Best wishes to all his fans #AkshayKumar #TigerShroff pic.twitter.com/ylE9F7SpE3
— Vasu (@vasuSin80357277) September 5, 2025
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ महामारी के दौरान लगातार फ्लॉप होने के बाद आज रिलीज हो रही अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) के साथ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं. प्री-सेल्स को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. ए. हर्ष के निर्देशन में बनी बागी 4 की पहले दिन की प्री-सेल्स उम्मीद से बेहतर रही है.
Also Read…गौहर खान के घर गूंजे किलकारियां, दूसरी बार बनीं मां, फैंस को दी खुशखबरी
स्टार्टिंग में हुई इतनी कमाई
सैकैनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘बागी 4′ (Baaghi 4) के पहले दिन के 2 लाख 23 हज़ार 397 टिकट प्री-बिक्री हो चुके हैं. इसके साथ ही इसने एडवांस बुकिंग में 5.54 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीटों को छोड़कर) कमाए हैं. ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री-सेल आय 8.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. ‘बागी 4’ ने महामारी के बाद के युग में किसी भी टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ प्री-सेल्स में से एक दर्ज की है. ए. हर्ष द्वारा निर्देशित इस फिल्म की अग्रिम बिक्री से पता चलता है कि यह 12-13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत कर सकती है.
जानें किसकी कितनी फीस?

संजय दत्त फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 5.5 करोड़ रुपये मिले हैं. हरनाज़ संधू फिल्म ‘बागी 4’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये मिले हैं. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री सोनम बाजवा भी ‘बागी 4’ में अहम भूमिका में नजर आएंगी. इसमें काम करने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है.