Baba Siddique: महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक रहे बाबा सिद्दिकी (Baba Siddique) की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। आपको बता दें, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है। इस पूरे मामले में लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ माना जा रहा है। बाबा सिद्दीकी के सलमान खान के साथ बहुत अच्छे रिश्ते थे। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि सलमान खान से करीबी के चलते बाबा सिद्दिकी की हत्या की गई है।
Baba Siddique की हत्या में पकड़े गए दो आरोपी
एनसीपी (अजीत) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरियाणा के करनैल सिंह और यूपी के धर्मराज कश्यप के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी 25-30 दिन से इलाके की रेकी कर रहे थे और बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए घटनास्थल पर ऑटो रिक्शा से पहुंचे थे। पुलिस को शक है कि आरोपियों को किसी अंदरूनी व्यक्ति से भी जानकारी मिल रही थी, जो उन्हें गाइड कर रहा था। मामले की जांच जारी है।
तीसरे आरोपी की तलाश जारी
सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को मारने से पहले तीनों आरोपियों ने कुछ समय घटनास्थल पर बिताया और बाबा सिद्दीकी के आने का इंतजार किया। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांड में फरार तीसरे शूटर की तलाश के लिए पुलिस ने 3 टीमें बनाई हैं। हालांकि तीनों शूटर के सुपारी कॉन्ट्रैक्ट किलर होने की बात सामने आ रही है।
‘जो सलमान का दोस्त, वह लॉरेंस का दुश्मन’
दरअसल लॉरेंस बिश्नोई के खासमखास रोहित गोदारा ने दिए एक इंटरव्यू में दावा भी किया था कि जो सलमान खान का दोस्त है, वह हमारा दुश्मन है। वहीं बांद्रा ईस्ट से विधायक रहे बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की सलमान खान से दोस्ती जगजाहिर हैं। वह रमजान के दौरान अपनी इफ्तार पार्टी के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं। सलमान और शाहरुख खान के बीच दोस्ती कराने में इनका बड़ा हाथ माना जाता है। बाबा सिद्दीकी ने ही अपनी इफ्तार पार्टी दोनों खान को गले मिलवाकर गिले-शिकवे दूर करवाए थे। शाहरुख-सलमान के साथ बाबा सिद्दीकी की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
सलमान खान के अच्छे दोस्त थे सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान सात 2.50 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे। बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के साथ बहुत अच्छे रिश्ते थे। बाबा सिद्दीकी सिर्फ सियासत में ही नहीं बल्कि सिनेमा की दुनिया में भी काफी दखल रखते थे। फिल्मी सितारों के साथ सिद्दीकी के करीबी रिश्ते थे और रमजान के महीने में उनकी इफ्तार पार्टी में फिल्मी जगत के तमाम दिग्गज पहुंचते थे।