Baby John : इन दिनों बॉक्सऑफिस पर पुष्पा 2 का राज चल रहा है।फिल्म ने कईं रिकॉर्ड स्थापित किए हैं और धमाकेदार कमाई की है। लेकिन अब लग रहा है कि इस फिल्म का क्रेज ज्यादा दिन नहीं टिकने वाला है। क्योंकि इस क्रिसमस पर साल के आखिरी वीकेंड वरुण धवन का कब्जा होने वाला है। उनकी फिल्म बेबी जॉन आने वाली है।
वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन (Baby John) क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वरुण का एक नया अवतार देखने को मिलने वाला है, जिसकी चर्चा ट्रेलर रिलीज के बाद से ही हर जगह हो रही है।
Baby John की एडवांस बुकिंग शुरू
फिल्म में वह साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। बेबी जॉन (Baby John) एक बड़े बजट की फिल्म है, जो क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। इसी बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिससे फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है।
बेबी जॉन एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसका ट्रेलर देखकर लग रहा था कि यह क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।
पहले ही दिन Baby John के हजारों टिकट्स बिके
हाल ही में सोशल मीडिया पर बेबी जॉन (Baby John) से जुड़ी जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है। एक्टर के फैंस अब फिल्म के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। फिल्म में वरुण के एक्शन के साथ साउथ का तड़का लगने वाला है, जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बेबी जॉन की पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 8847 टिकट बिक चुकी हैं। अब पहले दिन की कमाई को देखकर माना जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने वाला है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।
फिल्म को इन राज्यों में मिल रहा अच्छा रिस्पोंस
रिपोर्ट की मानें तो बेबी जॉन (Baby John) एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसने 2119 शो के लिए अब तक 2 हजार 8 सौ 27 टिकटें बेची हैं। वहीं ब्लॉक सीट्स के साथ इसने भारत में 24.88 लाख का बिजनेस किया है। एटली द्वारा निर्मित बेबी जॉन की सबसे ज्यादा टिकटें जिन राज्यों में बिकीं, उनमें असम, बिहार, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा शामिल हैं।
इस फिल्म (Baby John) में सलमान खान का कैमियो भी नजर आने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बेबी जॉन में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली है।
फिल्म बेबी जॉन में दिखेंगे ये सितारे
बेबी जॉन (Baby John) फिल्म में वरुण और कीर्ति के अलावा वामिका, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। एटली कुमार और कलीग्स की जोड़ी पर्दे पर नया धमाल मचाने वाली है। कलीग्स इस फिल्म के निर्माता हैं। जबकि एटली ने मुराद खेतानी के साथ मिलकर इसका प्रोड्यूस किया है। जारा जियाना ने उनकी ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, 11 ऑलराउंडर्स को एक साथ मिलेगा मौका