Actor: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है. हाल ही में एक्टर मुकुल देव का निधन हुआ था और अब एक और कलाकार की मौत हो गई है. साउथ के मशहूर एक्टर (Actor) जीवी बाबू अब हमारे बीच नहीं रहे. तेलंगाना के वारंगल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. वह ठीक नहीं हो सके और इस दुनिया को अलविदा कह गए.
इस शख्स ने की निधन की पुष्टि
జి వి బాబు గారు ఇకలేరు🙏
ఆయన జీవితం మొత్తం నాటక రంగంలోనే గడిపారు..
చివరి రోజుల్లో ఆయన్ని బలగం ద్వారా పరిచయం చేసే భాగ్యం నాకు దక్కింది🙏🙏
అయన ఆత్మ శాంతించాలి అని కోరుకుంటున్నాను 💐🙏#balagam #artist #stage #plays #natakam pic.twitter.com/fzDHReHt8g— Venu Yeldandi #Balagam (@VenuYeldandi9) May 25, 2025
बलगाम के निर्देशक वेणु येलंदी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर की पुष्टि की. एक्टर (Actor) बाबू के बारे में बात करते हुए वेणु ने ट्विटर पर लिखा, “जी.वी. बाबू अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने अपना पूरा जीवन थिएटर को समर्पित कर दिया. उनके अंतिम दिनों में मुझे बलगम के माध्यम से उन्हें प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”
जी.वी. बाबू का कार्य

बाबू को आखिरी बार बलगाम (2023) में देखा गया था, जो एक मार्मिक पारिवारिक ड्रामा है। यह फिल्म येल्लादंडी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी, जिसमें एक्टर (Actor) बाबू ने सहायक भूमिका निभाई थी जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया था.कहानी गांव के बुजुर्ग कोमुरैया की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मौत से परिवार में पुरानी दरारें सामने आ जाती हैं. जैसे-जैसे परिवार शोक मना रहा है, अलग-थलग पड़े सदस्य व्यक्तिगत शिकायतों को लेकर झगड़ रहे हैं, तथा अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच अनसुलझे मुद्दे सामने आ रहे हैं.
कहानी भावनात्मक और तनावपूर्ण दोनों है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उनका पोता पैसे का फ़ायदा उठाने की कोशिश करता है. अंत में एक भावनात्मक पारिवारिक सुलह होती है.
इस वजह से हुई मौत
बताया जा रहा है कि एक्टर (Actor) पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और इसी दौरान उनका निधन हो गया। आपको बता दें, जीवी बाबू आखिरी बार फिल्म ‘बलगम’ में नजर आए थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने अंजना यानी प्रियदर्शी के दादा का यादगार किरदार निभाया था।
Also Read…IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर