Prabhas- साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) यूं तो अपनी बेहतरीन फिल्मों को लेकर सुखिर्यों में रहते हैं लेकिन आजकल वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक इंस्टा स्टोरी को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, प्रभास (Prabhas) के फैंस काफी समय से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं और अब प्रभास (Prabhas) की इंस्टा स्टोरी से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी शादी होने वाली है। लेकिन प्रभास (Prabhas) ने इंस्टा स्टोरी पर आखिर ऐसा क्या कह दिया जिससे अब उनकी शादी कि चर्चा चारों ओर होने लगी है। आइए जानते हैं।
Prabhas की हो रही है शादी?
वैसे तो ‘बाहुबली’ सोशल मीडिया पर कम ही पोस्ट डालते हैं लेकिन जब वो डालते हैं तब वो पोस्ट वायरल ना हो ऐसा तो कतई नहीं हो सकता। दरअसल इस बार भी प्रभास (Prabhas) की एक इंस्टा स्टोरी ही वायरल हो रही है और इस इंस्टा स्टोरी को आधार मानकर ही इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही बाहुबली की शादी होने वाली है। दरअसल प्रभास (Prabhas) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ स्पेशल आने की बात लिखी थी। और चर्चाओं के बाजार में ‘कुछ स्पेशल’ का मतलब शादी माना जा रहा है।
किसके हमसफर बनेंगे Prabhas
इंस्टा स्टोरी के वायरल होने के बाद जहां एक और चर्चा इस बात को लेकर है कि प्रभास (Prabhas) शादी आखिर कब करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ चर्चाएं दूल्हन को लेकर भी खूब हो रही हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बाद कहा जा रहा था कि प्रभास और कृति सेनन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि बाद में ये खबर महज अफवाह साबित हुई थी वहीं अब इन दिनों प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन दुल्हन कौन होगी इस बात पर फिलहाल अभी संस्पेंस बरकरार है।
सोशल मीडिया पर मिल रही अलग-अलग प्रतिक्रिया
साउथ के स्टार और बाहुबली के नाम से मशहूर प्रभास (Prabhas) की शादी की चर्चाएं भले ही चारों ओर हो रही हैं लेकिन इसको लेकर एक्टर ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। वहीं आपको बता दें कि इस तरह की कुछ चर्चाएं अक्टूबर 2023 में भी हुई थी जब उनकी आंटी श्यामला देवी ने प्रभास (Prabhas) की शादी को लेकर एक बयान देते हुए कहा था कि जल्द ही प्रभास की शादी होगी। वैसे कुछ दिनों बाद शयामला देवी की ये बात भी सच साबित नहीं हुई वहीं अब जब दोबारा से एक्टर की शादी को लेकर चर्चा हो रही है तब सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है प्रभास के एक फैंन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि ‘कुछ स्पेशल’ का मतलब शादी नहीं उनकी आने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ है।