Bajrangi Bhaijaan Ki Munni Looks Beautiful Beyond Limits, Pictures Went Viral

bajrangi bhaijaan ki munni: बॉलीवुड फिल्मों में बाल कलाकारों ने भी अपनी भूमिका दर्ज करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। नन्हें कलाकारों ने फिल्मों में निभाई भूमिका से दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। जिसकी वजह से ये बाल कलाकार हमेशा ही फैंस के बीच छाए रहते हैं। आज हम इस रिपोर्ट के जरिये बजरंगी भाई जान की मुन्नी (bajrangi bhaijaan ki munni) के विषय में बताने वाले हैं जो सालों बाद जवान दिखने लगी है और अपनी खूबसूरती से सभी को अपना दीवाना बना रही है।

bajrangi bhaijaan munni की मुन्नी हो गई हैं बड़ी

https://www.instagram.com/p/C1WFRrjJL2e/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

बॉलीवुड सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान के साथ साल 2015 में बजरंगी भाईजान में नजर वाली मुन्नी (bajrangi bhaijaan ki munni) का असली नाम हर्षाली मल्होत्रा हैं। इस छोटी सी बच्ची ने अपने किरदार से फिल्म में जान डाल थी और अदाकारी से चार चांद लगाने का काम किया था। फिलहाल सोशल मीडिया पर मुन्नी की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें देखकर पहचानना मुश्किल हो गया है। सालों बाद बंजरगी भाई जान की नन्हीं कलाकार काफी बड़ी हो गई हैं। हर्षाली खूबसूरती में अब किसी एक्ट्रेस के कम नहीं लग रही है। उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं।

Akash Deep Biography: आकाश दीप का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

सोशल मीडिया पर वायरल हुई हर्षाली मल्होत्रा की तस्वीरें

https://www.instagram.com/p/C3h36inqnn5/?hl=hi&img_index=4

बंजरगी भाईजान की मुन्नी (bajrangi bhaijaan ki munni) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वह व्हाइट कलर के लंहगा चोली में दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों में वह बेहद ही खूबसूरत स्वर्ग से उतरी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं । फैंस भी हर्षाली को देखने के बाद अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने नन्हीं अदाकारा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, मुर्शद … ‘सिर्फ़ देखू या देखता ही रहूं’. दूसरे यूजर ने तारीफ करते हुए कहा, ‘अब मुन्नी के लिए पाकिस्तान खुद आएगा’. फैंस लगातार इन तस्वीरों पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियां दें रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/C3P5-cbBs18/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

ये भी पढ़े : IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटे ऋषभ पंत, एक हाथ से लगाए स्टेडियम के बाहर लंबे-लंबे छक्के, वायरल हुआ VIDEO

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...