Posted inबॉलीवुड

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बोलीं जया प्रदा, कहा – ‘सनातन धर्म पर हमला है…..’

Bangladesh-Mein-Hindu-Yuvak-Ki-Hatya-Per-Boli-Jaya-Prada-Kaha-Sanatan-Dharm-Per-Hamla-Hai
bangladesh-mein-hindu-yuvak-ki-hatya-per-boli-jaya-prada-kaha-sanatan-dharm-per-hamla-hai

Jaya Prada: बांग्लादेश में इन दिनों मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है। हाल ही में हिंदू मजदूर दीपू चंद्रा दास की बेरहमी से की गई हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक घटना पर न सिर्फ राजनीतिक हलकों में बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अब अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) ने इस मामले पर खुलकर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसी दरिंदगी अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ऐसे में आइए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा….

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर क्या बोली Jaya Prada

Jaya Prada
Jaya Prada

दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश में एक हिंदू मजदूर दीपू चंद्रा दास की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही दरिंदगी अब बर्दाश्त से बाहर है।” वीडियो में भी जया प्रदा बेहद भावुक और आक्रोशित नजर आती हैं। वह तीखे शब्दों में इस नृशंस हत्या की निंदा करती हैं और साफ तौर पर कहती हैं कि ऐसी घटनाएं मानवता पर कलंक हैं, जिन पर अब चुप रहना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: नाक की सर्जरी ने प्रियंका चोपड़ा का बिगाड़ दिया था चेहरा, हाथ से निकल गईं थी 3 मेगा फिल्में 

हिंदुत्व पर प्रहार!

वीडियो में जया प्रदा (Jaya Prada) बेहद भावुक और आक्रोशित अंदाज़ में कहती हैं, “आज मैं बहुत दुखी हूं, मेरा कलेजा फट रहा है। यह सोचकर रूह कांप जाती है कि किसी इंसान के साथ इतनी अमानवीय दरिंदगी कैसे की जा सकती है। बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के एक मासूम हिंदू भाई को भीड़ ने मिलकर मार डाला। सिर्फ इतना ही नहीं, उसे पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया। क्या यही वह नया बांग्लादेश है?”

वीडियो में आगे वह कहती हैं कि यह कोई मामूली हिंसा नहीं, बल्कि खुली मॉब लिंचिंग है। जया प्रदा के मुताबिक यह सीधा सनातन धर्म और हिंदुत्व पर प्रहार है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं और हिंदू महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है। अभिनेत्री ने सवाल उठाते हुए कहा, “हम कब तक चुप रहेंगे? सेकुलरिज्म के नाम पर कब तक आंखें मूंदे बैठे रहेंगे?” अंत में उन्होंने साफ शब्दों में न्याय की मांग करते हुए कहा कि हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए और इस अन्याय के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।

हिंदुओं की मदद का किया अनुरोध

आगे वीडियो में जया प्रदा (Jaya Prada) ने बांग्लादेश के हिंदुओं की मदद करने की अपील की है, उन्होंने कहा कि, “बांग्लादेश में हमारे जिन भाइयों के साथ हिंसा हो रही है, जिन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है, हमें उन सभी की मदद करनी चाहिए। अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर उनके साथ खड़े हों और उन्हें अकेला न छोड़ें।” जया प्रदा ने लोगों से एकजुट होकर पीड़ितों का समर्थन करने और इस अन्याय के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें: 50 रुपये कमाते थे, चॉल में छोटा सा कमरा… आज Mr. Faisu के पास है करोड़ों की दौलत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...