Beautiful-Actress-Fell-In-Love-With-Sheikh-Of-Dubai-Got-Married-In-Front-Of-Burj-Khalifa
Actress: पिछले साल जहां बॉलीवुड में शादियों की धूम रही। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधी। वहीं अब साल की शुरुआत में पाकिस्तान की एक फेमस एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं। बता दें कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस (Actress) नीलम मुनीर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। वजह है उनकी लैविश वेडिंग। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही धड़ल्ले से वायरल हो गई हैं।

पाकिस्तानी Actress ने रचाई शादी

Neelam Muneer
Neelam Muneer
बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Actress) नीलम ने अपने देश पाकिस्तान के बजाए दुबई में ग्रैंड वेडिंग की है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी के तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई हैं। एक्ट्रेस नीलम मुनीर (Neelam Muneer) ने रेड कलर के बजाए व्हाइट वेडिंग आउटफिट में दुल्हन बनीं नजर आईं। उनकी ड्रेस पर हैवी सिल्वर वर्क हुआ है। एक्ट्रेस ने मैचिंग सिल्वर जूलरी, सिल्वर मांग टीका पहनकर अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया। दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Actress ने दुबई के शेख से रचाई शादी

Pakistani Actress Marriage
Pakistani Actress Marriage
पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Actress) नीलम मुनीर के दूल्हे राजा सऊदी अरब की पारंपरिक ड्रेस Thawb में नजर आए। ये सऊदी का ट्रेडिशनल आउटफिट है, जिसे वहां के पुरुष पहनते हैं। इसमें फुल स्लीव्ज के साथ नीचे पैरों तक का कपड़ा होता है, आमतौर पर ये सफेद होता है, लेकिन कभी-कभी आप बेज या दूसरे रंगों में इसे देख सकते हैं। वहीं नीलम मुनीर ने खुद से अब तक अपने दूल्हे का नाम और पहचान तो नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का दूल्हा दुबई बेस्ड शेख और करोड़पति बिजनेसमैन हैं।

Actress ने बुर्ज खलीफा के सामने कराया वेडिंग फोटोशूट

Pakistani Actress Marriage
Pakistani Actress Marriage
पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Actress) नीलम मुनीर की शादी की खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने अपना वेडिंग फोटोशूट दुबई के बुर्ज खलीफा के सामने कराया। एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज वाकई में ड्रीमी है। लेकिन शादी की तस्वीरें सामने आते ही कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने पैसों के लिए दुबई के करोड़पति बिजनेसमैन से शादी की है। एक यूजर ने लिखा – लंबा हाथ मारा है, तो यह वजह थी बार-बार दुबई जाने की। एक और ने लिखा – हल्का हाथ मारना तो सीखा ही नहीं इन लोगों ने।

ये भी पढ़ें: मरने के बाद शराबियों को नर्क में मिलता है ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’, प्रेमानंद महाराज ने खोली भक्तों की आंखें